Chhattisgarh: PM Modi की चुनावी सभा के पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
02 11 2023 naxalite in chhattisgarh 23571174

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले नक्सलियों ने गुरुवार को तीन ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सभी की जन अदालत में गला रेतकर मार डाला है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नक्सलियों ने चुनाव अधिकारियों को सात नवंबर को मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर नहीं जाने की भी चेतावनी दी है। यह घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित गांव बेठिया की है।

पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का लगाया आरोप

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को नक्सलियों ने मुचाकी लिंगा (Muchaki Linga) नामक व्यक्ति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बीजापुर जिले के गलगाम और नदपल्ली गांवों के बीच सड़क किनारे फेंक दिया।

नक्सलियों ने व्यक्ति पर पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

नक्सलियों की चेतावनी पर क्या बोले पुलिस महानिरीक्षक?

मतदान केंद्रों पर नहीं जाने की चेतावनी को लेकर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों में, नक्सली 1,700 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत और करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट कर चुके हैं। बस्तर की मूल आबादी नक्सलियों के इस विनाशकारी रवैये से निराश और नाराज हैं। सभी लोग सकारात्मक माहौल की उम्मीद कर रहे हैं।

चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज कांकेर में हैं, जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 30 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद अब चार नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दुर्ग आगमन हो रहा है। यहां तैयारियों के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे।

Share This Article