Google Pay और PhonePe यूजर्स ध्यान दें! 31 दिसंबर के बाद नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन…. ये है वजह!

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
Google Pay and PhonePe 860x484 1

आज के वायरल खबर के मुताबिक अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन यानी डिजिटल लेनदेन करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की होने वाली है क्योंकि बैंक जल्द ही यूपीआई आईडी (UPI ID) को लेकर नया फैसला सुनाने वाली है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने बैंक को और ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे गूगल पे, फोनपे के ग्राहकों की पहचान करने के लिए आदेश दिया है. जिन्होंने पिछले 1 साल से यूपीआई आईडी का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है. इसके साथ ही UPI ID और NPCI रोक लगाने का भी निर्देश दे दिया है.

नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (NPCI) के द्वारा दिए गए आदेश के बाद बैंक उन ग्राहकों की पहचान करेगी जो यूपीआई आईडी (UPI ID) से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से 1 साल से किसी भी तरह के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया हैं. इसके बाद उन ग्राहकों को नए साल में भी किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं करने की अनुमति देगा.

31 दिसंबर के बाद पूरी तरह ठप्प हो जाएगा लेनदेन 

एनपीसीआई ने बैंकों और थर्ड पार्टी सेवा देने वाले सभी ऐप को यूपीआई आईडी की पहचान करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दे दिया है. वहीं इस दिशा में निर्देश का एकमात्र उद्देश्य है कि, गलत तरीके से ट्रांजैक्शन ना हो इसका मतलब पैसे की गलत इस्तेमाल ना हो.

यह भी पढ़ें: ‘भारतीय टीम से एक मुसलमान…’, World Cup के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर क्या-क्या कह रहे पाकिस्तानी

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि जब लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो उससे जुड़े यूपीआई आईडी को भूल जाते हैं और कई दिनों तक नंबर बंद रहता है. जिसकी वजह से दूसरे को वह नंबर अलॉट कर दिया जाता है. ऐसे में आप गलत तरीके से हो रहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर रोक लगाने के लिए यह खास फैसला लिया गया है और इसके बाद काफी हद तक इस गलत तरीके के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर लगाम लगाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने भारत की हार के लिए मांगी थी दुआ, अब फाइनल में पहुंचा भारत तो जमकर हो रही ट्रोल

Share This Article