Ind vs Sa Tickets: लोगों के साथ हुई ठगी, 11 हजार रुपये की टिकट ब्लैक में बेच रहा था शख्स, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
IMG 20231031 WA0001

Ind vs SA World Cup 2023 Match Tickets। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की है और एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया। इस प्रदर्शन के साथ ही विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में भारत पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचना बिल्कुल तय है।

बता दें कि भारत का अगला मैच श्रीलंका से होना है। इस मुकाबले से पहले कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी कि अंकित अग्रवाल नाम के एक शख्स को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच की टिकट को ब्लैक में बेचते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार भी कर लिया हैं।

IND vs SA मैच से पहले ब्लैक में टिकट बेच रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच (IND vs SA) के टिकट के दाम सिर्फ 2500 रुपये थे, लेकिन उसे ब्लैक में 11000 रुपये में अंकित नाम का शख्स बेच रहा था। इस बीच कोलकाता पुलिस ने उस शख्स के पास से कुल 20 टिकट जब्त कर लिए हैं। यानी कि 220000 कीमत रही।

Share This Article