विराट का 49वां शतकः सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर अनुष्का शर्मा ने क्या कहा?

Subhash Yadav
Subhash Yadav 1 Min Read
f21bff98 f65a 4a53 a58c eabf3e2015d8

विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और कई मायनों में उनका ये जन्मदिन उनके लिए लकी साबित हुआ है.

कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 119 गेंदों में न केवल शतक लगाया, बल्कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. आज कोहली ने इसकी बराबरी कर ली है.

f803ee4e b8c5 4605 8807 a13fcd7a5257

विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”अपने जन्मदिन पर ख़ुद को तोहफ़ा”.

विराट कोहली ने की रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज़ में दी बधाई

Share This Article