World Cup 2023: Team India की कमजोर कड़ी साबित हो रहे ये दो बल्लेबाज, बढ़ा रखी है कप्तान Rohit की टेंशन, जल्द खोजना होगा इसका हल

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
Team India World Cup 2023

Team India World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की पिक्चर अभी तक खेले छह मैचों में सुपरहिट रही है। कप्तान रोहित शर्मा टीम को धमाकेदार आगाज देने में सफल रहे हैं, तो विराट कोहली ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। टीम मुश्किल में फंसी है, तो केएल राहुल संकटमोचक बनकर उभरे हैं। लगातार छह जीत दर्ज कर चुकी इस टीम में भले ही कोई खामी नजर नहीं आ रही हो, लेकिन दो बल्लेबाजों की फॉर्म ने कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा रखी है।

किसकी फॉर्म से परेशान रोहित?

दरअसल, एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे शुभमन गिल का बल्ला वर्ल्ड कप में पूरी तरह से खामोश रहा है। गिल डेंगू की चपेट में आने की वजह से पहले दो मैच खेल नहीं सके थे। वहीं, अगले चार मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने चार मैचों में महज 26 की औसत से सिर्फ 104 रन बनाए हैं।

गिल अपनी पारी का आगाज तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। शुभमन की फॉर्म ने कप्तान रोहित की चिंता भी बढ़ा रखी है। रोहित के बल्ले से रन निकल रहे हैं, तो गिल की खराब फॉर्म पर गौर नहीं किया जा रहा है। हालांकि, गिल का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिहाज से बेहद जरूरी है।

दबाव में बिखर रहे श्रेयस अय्यर

शुभमन गिल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन ने भी टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रखी है। अय्यर वर्ल्ड कप में अब तक दबाव झेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। प्रेशर में श्रेयस अय्यर लगातार अपना विकेट फेंककर पवेलियन लौट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर का यही हाल रहा था, तो इंग्लैंड के खिलाफ यह बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका था।

अय्यर के बल्ले से अब तक खेले छह मैचों में सिर्फ 134 रन निकले हैं। अय्यर जरूरत के समय पर हर बार टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौटे हैं। अय्यर का अगर इसी तरह से हाल बेहाल रहा, तो टीम मैनेजमेंट नंबर चार की पोजिशन पर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को भी आजमाने के बारे में सोच सकती है।

Share This Article