दिवाली का त्योहार बस आ ही गया है. हवा में मिठाई की महक है और घरों में डेकोरेशन से लेकर खाने पीने की तैयारी जोर पर है. वहीं सोशल मीडिया भी #Happydiwali से गुलजार है.
इस कड़ी में मीमर्स कहां पीछे रहने वाले हैं. दिवाली के सीजन में एक बार फिर ज्यादातर मीम्स दिवाली की सफाई से लेकर सोनपापड़ी पर हैं. दरअसल, दिवाली में अधिकतर लोग एक दूसरे को सोनपापड़ी देते हैं और फिर लोग इसे आगे किसी और को दे देते हैं. यही कारण ही लोग तोहफे में सोनपापड़ी को लेकर खूब मजाक उड़ाते हैं.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- जिंदगी में कभी भी खुद को बेकार समझो तो दिवाली की सोनपापड़ी को याद करना.
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- सोनपापड़ी उस दर्द की तरह है, जिसे देना तो सब चाहते हैं लेकिन लेना कोई नहीं चाहता
If you ever feel useless……
Remember, on Deepawali, there is Sonpapdi in the form of sweets.😅#soanpapdiMeme
— Gravitate (@Gravitate_000) October 22, 2022