विराट कोहली से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तोड़ देते हैं दुश्मनों की कमर, नहीं मानते तो खुद देख लें आंकड़े

Subhash Yadav
Subhash Yadav 4 Min Read
virat kohli rohit sharma kl rahul world cup sixteen nine

Rohit Sharma in World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 8 मैच जीत लिए हैं. उन्हें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और 9वां मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलना है. भारतीय टीम का पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करना पहले ही तय हो गया है.

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर बेहद शानदार रहा है. उसने अब तक पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के एकतरफा अंदाज में हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से ही थोड़ी बहुत टक्कर मिली है.

भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ने मचाया धमाल 

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की हो या फिर बाद में बल्लेबाज की हर मौके पर हर एक मैच दमदार अंदाज में जीता है. सभी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है. मगर अब तक हुए सभी मैचों में देखा जाए तो विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की हालत खराब की है.

कोहली तो इस बार एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं और चेज मास्टर का तमगा हासिल कर चुके हैं. मगर आज हम उस बल्लेबाज की बात करेंगे जो कोहली से पहले आकर दुश्मन यानी विपक्षी टीमों की कमर तोड़ देता है. यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित ही हैं.

रोहित ने दी दमदार शुरुआत, तोड़ी गेंदबाजों की कमर 

रोहित ओपनिंग में शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभालते हैं. मगर इस दौरान वो विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ते हैं. रोहित ने अब तक 8 मैचों में 55.25 के दमदार औसत से 442 रन बनाए हैं. वो अब तक भारत के लिए कोहली (543) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

रोहित ने अब तक 8 मैचों में 122.77 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि वो किस धुआंधार अंदाज में विपक्षी गेंदबाजों की धुलाई करते हैं और उन पर टूट पड़ते हैं. रोहित ने अब तक 1 शतक और 2 फिफ्टी जमाई हैं. उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली वनडे में बनाया था.

इस वर्ल्ड कप में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 86, इंग्लैंड के खिलाफ 87, बांग्लादेश के खिलाफ 48, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रनों की आतिशी पारियां खेली हैं.

रोहित के इस दमदार स्टार्ट का ही नतीजा होता है कि बीच के ओवरों में जब बैटिंग बहुत स्लो हो जाती है तब भी टीम का रनरेट बहुत नीचे नहीं जाता है. रोहित एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो पर आउट हुए. जबकि श्रीलंका के खिलाफ 4 रन ही बना सके थे.

इस वर्ल्ड कप में रोहित का धमाकेदार प्रदर्शन

  • 8 मैच
  • 442 रन
  • 55.25 औसत
  • 131 बेस्ट स्कोर
  • 122.77 स्ट्राइक रेट
  • 1 शतक
  • 2 फिफ्टी

हर एक मैच में रोहित या कोहली में से किसी एक ने 80 + स्कोर बनाया

  • पहला मैच Vs ऑस्ट्रेलिया – कोहली, 85 रन
  • दूसरा मैच Vs अफगानिस्तान रोहित 131 रन –
  • तीसरा मैच Vs पाकिस्तान रोहित 86 रन
  • चौथा मैच Vs बांग्लादेश कोहली 103 * रन
  • पांचवां मैच Vs न्यूजीलैंड – कोहली 95 रन
  • छठा मैच Vs इंग्लैंड – रोहित 87 रन
  • सातवां मैच Vs श्रीलंका – कोहली 88 रन
  • आठवां मैच Vs साउथ अफ्रीका – कोहली 101 रन
Share This Article