दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Ola-Uber कैब की दिल्ली में No Entry… केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, समझिए पूरा मामला..

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
delhi cab ban sixteen nine

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की मार झेल रहा है. प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार रोज नए-नए फैसले ले रही है. अब दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये ऐलान किया है.

केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में रजिस्ट्रेशन वाली यानी सिर्फ DL नंबर वाली ऐप आधारित कैब ही चलेंगी. गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित

दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देजनर विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है. सभी स्कूलों में 09 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक यानी सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं. इससे पहले वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 10 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट कर दिया है. सर्दियों की घुट्टियों के ऐलान के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.

दिल्ली में 13 नवंबर से लागू होगा ऑड ईवन 

दिल्ली-NCR में लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए तमाम कदम उठा रही है. लेकिन अब तक ये नाकाफी साबित हो रहे हैं. हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने पिछले दिनों अपने 7 साल पुराने ऑड ईवन फॉर्मूले को 13 नवंबर से लागू करने का ऐलान किया है.

किस दिन कौन सी गाड़ी चलेगी? 

– Odd नंबर वाली कारें यानी जिन कारों के नंबर के आखिरी का अंक (1, 3, 5, 7, 9 है)- 13, 15, 17, 19 नवंबर को चलेंगी.

– Even नंबर वाली कारें, यानी जिन कारों के नंबर के आखिरी का अंक (0, 2, 4, 6, 8, 0)- 14, 16, 18, 20 नवंबर को चलेंगी.

Share This Article