World Cup 2023: हार्दिक पांड्या हुए बाहर तो इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी, नए को माना जा रहा है फ्यूचर कैप्टन

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team, KL Rahul: रविवार को टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. वहीं, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या का बाहर होना तगड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह नए उप-कप्तान के नाम का एलान किया है.

भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे केएल राहुल…

दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हार्दिक पांड्या की जगह उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम का हिस्सा बनाया गया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले 2 मुकाबले खेलेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला 12 नवंबर को दिल्ली के अरूण जेटली में खेला जाना है.

बतौर कप्तान क्या कहते हैं केएल राहुल के आंकड़े…

केएल राहुल 9 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. भारतीय टीम को केएल राहुल की अगुवाई में 6 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करते हैं. साथ ही केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं.

गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाना है. इसके बाद 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाना है.

Share This Article