IND vs SL: मधुशंका ने उड़ाए Rohit Sharma के होश, तीन बार गुलाटी खाकर दूर गिरा ऑफ स्टंप; चारों खाने चित भारतीय कप्तान- VIDEO

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
02 11 2023 hitmmmmann 23571297

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में टीम इंडिया की भिडंत श्रीलंका के साथ हो रही है। श्रीलंकाई कप्तान कुशल मेंडिस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और कप्तान रोहित शर्मा महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दिलशान मधुशंका ने अपने बेहतरीन गेंद से हिटमैन के होश हुए और उनको क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया।

मधुशंका ने उड़ाए रोहित के होश

दरअसल, रोहित शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने स्टाइल में इनिंग का आगाज किया। हालांकि, मधुशंका के हाथ से निकली दूसरी गेंद को रोहित समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। श्रीलंकाई गेंदबाज की बेहतरीन बॉल हिटमैन के बैट और पैड के बीच से निकल गई और उनका ऑफ स्टंप तीन बार गुलाटी खाकर दूर जाकर गिरा। रोहित मधुशंका के आगे चारों खाने चित हुए और महज चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वर्ल्ड कप में बोला रहा है रोहित का बल्ला

भले ही रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौट गए हो, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनका बल्ला जमकर बोला है। 7 मैचों में हिटमैन ने अब तक 57.43 की औसत और 119 के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की यादगार पारी खेली थी। वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय कप्तान का बल्ला जमकर बोला था।

प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। हार्दिक पांड्या पूरी तरह से अभी तक फिट नहीं हो सके हैं और इस वजह से उनको अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी और सिराज जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे। वहीं, स्पिन विभाग में कप्तान रोहित का कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी पर भरोसा कायम है।

Share This Article