World Cup 2023: भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही तो किससे होगी भिड़ंत? यहां आसानी से समझें

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
Team India

भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं।

टीम इंडिया ने सभी विभागों में दमदार प्रदर्शन करके टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। कप्‍तान रोहित शर्मा ने आगे आकर टीम का नेतृत्‍व किया और वो टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर भी हैं।

भारत का वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक का सफर

भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया को चेन्‍नई में मात देकर की। इसके बाद भारत ने अफगानिस्‍तान और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को एकतरफा अंदाज में मात दी। भारत ने इसके बाद बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड को मात दी। भारत ने अपने पिछले मैच में गत चैंपियन इंग्‍लैंड को मात दी।

भारत का किससे होगा मुकाबला

भारतीय टीम लीग चरण समाप्‍त होने के बाद अगर प्‍वाइंट्स टेबल में बनी रहती है तो उसका मुकाबला चौथे स्‍थान पर रहने वाली टीम से होगा। यह सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। वैसे, इसमें एक ट्विस्‍ट है। अगर भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला हुआ तो फिर इसका आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर होगा।

भारत का शेष कार्यक्रम

  • 2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्‍टेडियम
  • 5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन्‍स
  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड्स, एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम
Share This Article