IBPS PO Exam Date 2023: 5 नवंबर को है परीक्षा, आखिरी समय पर ऐसे करें तैयारी, जरूर मिलेगी बैंक की नौकरी

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
IBPS PO Exam Date 2023 2023 10 b6dd30a9c1896a9f3b139b161ce22e92

नई दिल्ली (IBPS PO Exam Date 2023). बैंक में सरकारी नौकरी मिलना आसान नहीं है (Sarkari Naukri). इसके लिए कठिन स्तर की कई परीक्षाएं देनी होती हैं. बैंक में पीओ भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा होती है (Bank Jobs). 3 चरणों की इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए टॉप कैंडिडेट का चयन किया जाता है.

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 23, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 को हुई थी. आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 05 नवंबर 2023, रविवार, को है. बैंक में नौकरी के लिए होने वाली इस परीक्षा का स्तर काफी कठिन रखा जाता है. अगर आप भी आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 2023 देने वाले हैं तो जानिए बेस्ट मार्क्स स्कोर करने के कुछ टिप्स.

1 हफ्ते में है बैंक परीक्षा

आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा को अब 1 हफ्ते से भी कम समय बाकी है. इस दौरान सिर्फ रिवीजन पर फोकस करें. आपकी सही तैयारी आपको इसी साल बैंक में नौकरी दिलवा सकती है (Bank Jobs). रिवीजन करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है-

1- आखिरी के कुछ दिनों में कभी भी कोई नया टॉपिक शुरू नहीं करना चाहिए. सिलेबस कवर करते समय अगर कोई टॉपिक मिस हो गया है तो अब उसे न पढ़ें. आप जो भी पढ़ चुके हैं, उसे ही अच्छे तरीके से रिवाइज कर लें.

2- आखिरी समय में सभी फॉर्मूलों को अच्छी तरह से रिवाइज कर लें. फॉर्मूला बेस्ड सवाल काफी स्कोरिंग होते हैं. इनके जरिए अपना रिजल्ट बेहतर किया जा सकता है.

3- टाइम मैनेजमेंट सफलता की कुंजी है. अगर आपने तैयारी तो अच्छी की है लेकिन निश्चित समय पर आंसर्स नहीं लिख पाए तो आपकी पूरी तैयारी बर्बाद हो जाएगी.

4- अगर मॉक टेस्ट या पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल कर रहे हैं तो टाइमर लगाकर बिल्कुल पेपर वाले माहौल में उसे अटेंप्ट करें. इससे एग्जाम की बेस्ट प्रैक्टिस हो जाएगी. इससे स्पीड भी बेहतर होती है.

5- पेपर से 2-3 दिन पहले से ही रात में अच्छी नींद लें और खाना भी घर का ही खाएं. बिल्कुल भी स्ट्रेस न लें और अच्छे मूड में परीक्षा दें.

Share This Article