बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, बस करना होगा ये छोटा सा काम, डेटा के साथ बैटरी की भी होगी बचत

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
google maps offline sixteen nine

Google Maps की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. किसी नई जगह पहुंचना हो, ट्रैफिक का हाल जानना हो या फिर किसी के साथ लोकेशन शेयर करनी हो, सभी में ये ऐप्स बड़ा ही उपयोगी साबित होता है. आज हम आपको इसके एक स्पेशल फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको रुपये सेव करने में मदद करेगा.

दरअसल, Google Maps को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से ना सिर्फ इंटरनेट डेटा की बचत होगी, बल्कि बैटरी की भी कम खपत होगा. आइए जानते हैं कि Google Maps का ऑफलाइन फीचर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Maps में ऑफलाइन फीचर

Google Maps के अंदर एक फीचर मिलता है, जिसे ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स रास्तों को देख सकते हैं और अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं. यह फीचर उन इलाकों में भी उपयोगी साबित होगा, जो रिमोट एरिया में मौजूद हैं या फिर जहां बेहतर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है. ध्यान देने वाली बात यह है कि वाईफाई कनेक्टिविटी रहते हुए ऑफलाइन मैप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Maps ऑफलाइन का कैसे करें यूज़ ?

Android स्मार्टफोन में Google Maps को ओपेन करें. इसके बाद टॉप राइट पर मौजूद प्रोफाइल फोटो वाले आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नई पॉपअप विंडो ओपेन होगी, जिसमें Offline Maps का ऑप्शन दिया है.

Offline Maps पर क्लिक कर दें. इसके बाद बाद यूजर्स को Select Your Own Map का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप जिस लोकेशन की चाहें, उस लोकेशन का मैप्स डाउनलोड कर सकते हैं. हम सलाह देते हैं कि वाईफाई कनेक्टिविटी में रहते हुए यूजर्स ऑफलाइन मैप्स को डाउनलोड कर लें. ऐसा करने से यूजर्स का मोबाइल डेटा भी सेव होगा.

नहीं मिलेगी रियल टाइम ट्रैकिंग

Google Maps के ऑफलाइन फीचर की खूबियों के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं, लेकिन अब इसकी कुछ कमियां भी गिना देते हैं. ऑफलाइन मोड में यूजर्स को रियल टाइम ट्रैकिंग का डॉट नहीं दिखेगा, जो आपकी लोकेशन को बताता है. इससे आप रास्ता भटकने से भी बच सकते हैं. इसमें यूजर्स को मैप्स को बड़ी ही ध्यान देखना पड़ता है और खुद अंदाजा लगाना होगा कि आप किसी लोकेशन और डायरेक्शन की तरफ बढ़ रहे हैं.

Share This Article