Earthquake News: नेपाल के बाद अब यहां आएगा अगला जानलेवा भूकंप… IIT कानपुर की स्टडी में की गई ये भविष्यवाणी

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
untitled design 2023 11 05t084044.916 sixteen nine 0

Earthquake News : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आए भूकंप ने हाहाकार मचा दिया है. इस भूकंप में नेपाल से दिल्ली तक झटके महसूस हुए. दिल्ली- एनसीआर के साथ ही यूपी-बिहार में भी धरती हिली. इससे हड़कंप मच गया और लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. अब आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिक ने भूकंप से भविष्य में खतरे की आशंका जताई है.

कानपुर IIT के प्रोफेसर जावेद मलिक का कहना है कि एक ही जगह पर भूकंप आना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि कम मैग्नीट्यूड के ज्यादा भूकंप आना एक बड़े भूकंप की आशंका भी है. नेपाल की तरह उत्तराखंड जोन भी एक्टिव है, वहां पर भी भूकंप आने की आशंका है.

इस वजह से भी बढ़ रही है भूकंप आने की आशंका 

प्रोफेसर मलिक का कहना है कि ट्रेंड देखा गया है कि नेपाल में आने वाले भूकंप वेस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं और अगर वेस्ट की तरफ बढ़ते हैं तो इसका इफेक्ट उत्तराखंड पर भी आएगा. तो आने वाले समय में एक बड़ा भूकंप उत्तराखंड में भी आएगा. एक रिसर्च में यह भी सामने आया है कि मानसून के समय क्रैक्स में जब पानी जाता है तो उससे जो वाटर प्रेशर बनता है, उसकी वजह से भूकंप की आशंका बढ़ती जा रही है.

कानपुर आईआईटी ने फॉल्ट लाइंस को किया चिह्नित

आईआईटी कानपुर में एक प्रोजेक्ट के चलते फॉल्ट लाइंस को चिह्नित किया गया है, जहां भूकंप आने की आशंका है. स्टडी के तहत पता चला कि कितनी मैग्नीट्यूड का भूकंप आ सकता है.

आईआईटी कानपुर की टीम ने ऐसी जगह को चिह्नित किया है, जहां भविष्य में प्लेट्स खिसक सकती हैं. इस रिसर्च से अर्बन डेवलपर और प्लानर्स को आसानी होगी. इस डाटा का इस्तेमाल करके यह पता चल पाएगा कि किन जगहों पर भारी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट्स नहीं लाने हैं, ताकि भूकंप की आशंका और बड़े और नुकसान से बचा जा सके.

नेपाल में भूकंप ने मचा दी है तबाही

बता दें कि नेपाल में शुक्रवार की देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी. यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई इमारतें जमींदोज हो गईं. इससे 129 लोगों की मौत गई. कई लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

भूकंप से ज्यादातर मौतें रुकुम पश्चिम और जाजरक में हुई हैं. नेपाल में इस तरह की तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता कितनी थी, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंपन का असर दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत में दिखा. बिहार के पटना से लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक झटके महसूस किए गए..

Share This Article