Delhi Judiciary Exam 2023 Notification Out, Online Application Form, जल्दी करे आवेदन

TimelyIndia Team
TimelyIndia Team 5 Min Read
Delhi Judiciary Exam 2023

आज हम आपको बताएंगे Delhi Judiciary Exam 2023 के बारे में। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है, और आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरु होने वाली है। इस भर्ती के लिए क्या ज़रुरी दस्तावेज़ है। इसके लिए कैसे आवेदन करना है। इसके लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए। इसके अलावा और भी ज़रुरी जानकारी जो इस Exam से संबंधित है, इसके बारे में जानेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Delhi Judiciary Exam 2023

दिल्ली  में Judiciary की डिग्री रखने वाले आवेदक के लिए खुशखबरी है। Delhi Judiciary ने एक Notification जारी किया है, जिसमें Judicial Officer के रिक्त पदों के लिए 53 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी एक्जाम 10 दिसंबर 2023 को होने वाली है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते है , तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

Delhi Judiciary Exam Post Highlights

Authority:- Delhi Judiciary
Vacancy:- 53
Job Post Name:- Judicial Officer
Apply Mode:- Online
Notification Release:- Out
Selection Process:-  Written Test
Job Location:- Delhi
Application Start Date:- 7 November 2023
Application Last Date:- 22 November 2023
Application Fees:- Yes

Delhi Judiciary परीक्षा  के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक को वकिलात का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 32 साल होनी चाहिए।

Delhi Judiciary Category Wise Vacancy  Details

Category Number Of Vacancy
UR 34
SC 05
ST 14
Total Vacancy 53

Delhi Judiciary Bharti के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक के कक्षा 10 और 12 वी के मार्कशीट
  • आवेदक का एडवोकेट का लाइसेंस
  • आवेदक विकलांग है तो उसका प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज को
  • आवेदक का पानकार्ड

Education Qualification

यह भर्ती Delhi Judiciary से संबंधित है, तो आवेदक के पास Law की डिग्री होनी चाहिए। और साथ में एडवोकेट का लाइसेंस भी होना चाहिए।

Application Fees

Delhi Judiciary Exam 2024 के लिए जब आवेदन करोगे तो आवेदन करने के बाद आपको अपने कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी यहां नीचे बताई है।

  • SC/ ST/ :- Rs. 400/-
  • Gen/ OBC/ EWS :- Rs. 1500/-

Salary

वैसे तो Judiciary पद के लिए अच्छी सैलरी ही मिलेगी। लेकिन फिर भी आपको सैलरी के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इस पद के लिए सिलेक्टेड आवेदक को Rs.77840-136520 Per Month सैलरी मिलेगी।

Delhi Judiciary Exam 2024 Online आवेदन प्रक्रिया?

जो भी इच्छुक Delhi Judiciary Exam 2024 के लिए आवेदन करना चाहता है। उसे नीचे बताई आवेदन प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फोलो करना होगा।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है। या फिर आप चाहे तो नीचे बताई रजिस्टर लिंक की मदद से भी जा सकते है।
  • आपके सामने एक Registration फॉर्म खुल जाएगा। उसमें आपको पर्सनल और एकेडमिक जानकारी दर्ज करनी है।
  • उसके बाद जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दीजिए।
  • उसके बाद आपको फीस का भुगतान कर देना है।
  • इस तरह से आप इस Delhi Judiciary Exam 2024 के लिए आवेदन कर सकते हो।

Note: इस भर्ती के लिए 7 नवंबर 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने वाली है। उसी दिन आपको आवेदन लिंक एक्टिव मिलेगी। 

Impotant Link

Official Website:- Click Here
Register:- Click Here Not Active
Login:-  Click Here Not Active
Official Notification:- Click Here

Delhi Judiciary Selection Process क्या है?

सबसे पहले इसकी लिखित परीक्षा होगी, जो 10 दिसंबर 2023 को होने वाली है, उसमें जो सिलेक्ट होंगे उनका Document Verification होगा। उसके बाद सिलेक्शन हो जाएगा।

Delhi Judiciary Exam 2024 Exam Pattern

Subject Maximum Marks
General Legal Knowledge & Language 250
Civil Law I 200
Civil Law I I 200
Criminal Law 200

FAQ

Q 1 Delhi Judiciary Exam 2024 कब है?

Ans 10 दिसंबर 2023

Q 2 में दिल्ली में नही रहता लेकिन मेरे पास Judiciary की डिग्री है, क्या में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हु?

Ans जी हां आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Q 3 Delhi Judiciary Exam 2023 कितने अंक की होगी?

Ans 950 अंक 

Q 4 Delhi Judiciary Exam 2023 आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

Ans 22 नवंबर 2023

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की मदद से Delhi Judiciary Exam 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। इसके लिए क्या ज़रुरी दस्तावेज़ है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। अगर आपके फ्रेंड सर्कल में भी Judiciary डिग्री वाले है, तो उन्हें यह आर्टिकल जरुर शेयर करे।

Share This Article