Bangladesh vs Sri Lanka, World Cup 2023 Score: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने हार का सिलसिला तोड़ते हुए वर्ल्ड कप में पहली बार श्रीलंका को रौंदा है. यह मुकाबला सोमवार (6 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यह मैच बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत लिया है.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 280 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए नजमुल हुसैन शंतो ने 90 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रन बनाए. शाकिब और शंतो ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली.
यही पार्टनरशिप मैच का असली टर्निंग पॉइट रही. यहां श्रीलंका ने वापसी की कई कोशिशें कीं, लेकिन मैच नहीं जीत सकीं. वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अब तक 4 मैच खेले गए, जिसमें देशी टीम ने यही एक मैच जीता है. इससे पह तीन मैच हारे थे. इस मैच में श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट लिए. जबकि महीश तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज को 2-2 सफलता मिली.
इसी मैच में श्रीलंकाई पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ. 25वें ओवर की दूसरी बॉल पर सदीरा के आउट होने के बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई.
Bangladesh hold their nerve to beat Sri Lanka for the first time in the men's @cricketworldcup 👏#BANvSL | #CWC23 | 📝: https://t.co/X3bT5PL2C2 pic.twitter.com/IMrobIJKDq
— ICC (@ICC) November 6, 2023
तब मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील की, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश को एक ही बॉल पर दो विकेट मिले.
बांग्लादेश की पारी की हाइलाइट्स
- पहला विकेट : तंजीद हसन (9) विकेट – दिलशान मदुशंका, 17/1
- दूसरा विकेट : लिटन दास (23) विकेट- दिलशान मदुशंका, 41/2
- तीसरा विकेट : शाकिब अल हसन (82) विकेट- एंजेलो मैथ्यूज, 210/3
- चौथा विकेट: नजमुल हुसैन शंतो (90) विकेट- एंजेलो मैथ्यूज, 211/4
- पांचवां विकेट: मुश्फिकुर रहीम (10) विकेट- दिलशान मदुशंका, 249/5
- छठवां विकेट: महमूदुल्लाह (22) विकेट – महीश तेज़, 255/6
- सातवां विकेट: मेहदी हसन मिराज (3) विकेट – महेश शार्प, 269/7