Assam Rifles Vacancy 2023: कोन आवेदन कर सकता, पात्रता, दस्तावेज

TimelyIndia Team
TimelyIndia Team 8 Min Read
Assam Rifles Vacancy 2023

असम राइफल की तरफ से बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई, है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो गई। Assam Rifles Vacancy  के तहत इच्छुक आवेदक से आवेदन मांगे जा रहे है। आज हम आपको Assam Rifles Vacancy 2023 के बारे में आवेदन करने की प्रक्रिया , आवेदक को आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी। आवेदन की अंतिम तिथि क्या है। इस तरह की पूरी जानकारी हमने आगे इसी पोस्ट में बताई है। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Assam Rifles Vacancy 2023

असम राइफल ने एक नोटीफिकेशन जारी किया है। जिसमें देश के सभी इच्छुक और पात्र आवेदक से आवेदन मांगे जा रहे है। इसमें 161 जितनी पोस्ट अलग पद के लिए निकली है। इसमें आपको अगर आवेदन करना है, तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट की मदद से आवेदन कर सकते हो। उसकी जानकारी आगे इसी पोस्ट में बताई है।

Assam Rifles Post Highlights

Authority:- Assam Rifles
Vacancy:- 161
Job Post Name:- Technical and Tradesman
Apply Mode:- Online
Notification Release:- Out
Selection Process PST, PET,
Written Examination
Trade Test,
Medical Examination
Job Location All Over India
Application Start Date 21 October 2023
Application Last Date 19 November 2023

Assam Rifles Vacancy 2023 के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से 30 साल के बीच है, तो आवेदक आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक कम से 10 वी या 12 पास तो होना ही चाहिए।

Assam Rifles Bharti 2023 Post Details

Job Name Number Of Vacancy
Technical and Tradesman Various Posts 161
Total Vacancy 161

Assam Rifles Bharti 2023 State Wise Bharti

State Name  Number Of Post
Bihar 15
Uttar Pradesh 13
Uttarakhand 1
Chhattisgarh 4
Haryana 2
Goa 6
Jammu & Kashmir 3
Karnataka 4
Maharashtra 8
Meghalaya 1
Nagaland 13
Arunachal Pradesh 6
Telangana 4
Andhra Pradesh 8
Rajasthan 5
Jharkhand 8
Punjab 2
Gujarat 4
Himachal Pradesh 1
Kerala 4
Manipur 13
Mizoram 10
Odisha 06
Assam 8
Tamilnadu 5
Tripura 1

Assam Rifles Group B & C Recruitment 2023 के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का 10 वी या 12 वी का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का ITI का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

Education Qualification

Post Name  Education Qualification 
Personal Assistant आवेदक कम से कम 12 वी पास होना चाहिए। साथ में उसे हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग आना चाहीए।
Religious Teacher आवेदक ग्रेजुएट होना चाहिए
Lineman Field आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
Recovery Vehicle Mechanic आवेदक 10 वी पास होना चाहिए। साथ में ITI का प्रमाण पत्र होना व्हीकल मैकेनिक में होना चाहिए।
Bridge & Road (Male & Female) आवेदक 10 वी पास होना चाहिए साथ में Civil Engineering में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
Electrical & Mechanical आवेदक Electrical और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए।
Draughtsman आवेदक 12 वी पास होना चाहिए और आर्किटेक्ट की डिग्री होनी चाहिए।
Plumber आवेदक 10 वी पास होना चाहिए और साथ में ITI का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
Surveyor ITI आवेदक 10 वी पास होना चाहिए, और साथ में ITI की डिग्री भी होनी चाहिए।
X-Ray Assistant आवेदक 10 वी पास होना चाहिए और Diploma in Radiology

Application Fees

  • For all category (Group-C) Post :- 100/-
  • For all category (Group-B) Posts :- 200/-

Salary

Assam Rifles Group B & C Recruitment 2023 के लिए आपको अच्छी सैलरी मिलती है। आपके रैंक के आधार पर आपको Rs. 18,000 to Rs. 69,100 की सैलरी प्रति माह मिल सकती है।

Assam Rifles Physical Efficiency Test (PET)

Category Distance Height Chest
GEN/OBC/SC
  • Male
  • Female
  • 170Cm
  • 157Cm
  • 80 से 85 Cm (only Male)
ST
  • Male
  • Female
  • 162cm
  • 150cm
  • 78 से 83 cm ( only Male)

Assam Rifles Vacancy 2023 Online आवेदन प्रक्रिया?

Assam Rifles Vacancy 2023 के लिए आप ओनलाइन आवेदन कर सकते हो। अगर आप भी इसके लिए पात्र है, तो नीचे बताई प्रक्रिया को मदद से आवेदन कर सकते हो।

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई लिंक पर क्लीक करना होगा।
  • उसके बाद आप इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाओगे वहा आपको वहां आपके सामने एक बडा फॉर्म खुल जाएगा।
  • उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है। उसे अच्छे से भर दिजिए।
  • उसके बाद जरुर दस्तावेज़ अपलोड कर दीजिए।
  • उसके बाद पेमेंट कर दीजीए।
  •  आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लिजिए।
  • इस तरह से आप आवेदन कर सकते हो।

Impotant Link

Official Website:- Click Here
Register:- Click Here
Official Notification:- Click Here

Assam Rifles Group B & C Recruitment 2023 Selection Process क्या है?

इस भर्ती के लिए सबसे पहले Physical Standard Test(PST) होगा। उसमें जो आवेदक उत्तीर्ण आयेंगे। वो Physical Efficiency Test(PET) देंगे। और उसमें जो आवेदक पास होंगे वो Written Examination देंगे। जो सिलेक्टेड आवेदक होंगे उनका स्किल टेस्ट होगा। उसके बाद Medical Examination होगा। उसके बाद आप इस भर्ती में सिलेक्ट हो जाओगे।

  • Physical Standard Test(PST)
  • Physical Efficiency Test(PET)
  • Written Examination
  • Trade Test(Skill Test)
  • Medical Examination

Assam Rifles Vacancy 2023 के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस भर्ती में आवेदन करते समय किसी तरह की और भी जानकारी चाहिए तो या फिर आपको कुछ समझ नही आ रहा है, ऐसे में आप Assam Rifles Vacancy 2023 के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

  • Helpline Number:- 0367135933

Q 1 में गुजरात का रहने वाला हु क्या में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हु?

Ans आप भारत के किसी भी कोने में रहते है, आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Q 2 Assam Rifles Group B & C Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans 19 नवंबर 2023

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में Assam Rifles Vacancy 2023 के लिए कैसे आवेदन करते है। आवेदन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इस तरह की जो भी जानकारी आपके लिए उपयोगी है, उस तरह की सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई है।

Share This Article