क्या आप आप Aiport विभाग में एक ऐसी Reputed Job की तलाश में थे जो आपके लिए अच्छी और आरामदायक Job हो तो AAI JE ATC Recruitment 2023 आपके लिए ही है। Airports Authority of India आपके लिए एक गोल्डन opportunity लेकर आया है, जिसमें आपको अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिलेगी।
इस Airports Authority of India Vacancy के लिए कैसे आवेदन करना है। इस भर्ती के लिए कोन पात्र है। इसके क्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरुरत है। आवेदन करते समय किस तरह की परेशानी हो सकती है। उस तरह की पूरी जानकारी आज हम आगे इसी आर्टिकल में बताएंगे। इसके लिए इस पोस्ट के साथ अंत तक जुडे रहिए।
AAI JE ATC Recruitment 2023
Airports Authority of India के जरिए एक नोटिफिकेशन ज़ारी किया गया है। जिसमे Junior Executive (Air Traffic Control) के रिक्त पदों के लिए 496 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है। जिसमें आवेदक ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर 2023 से लेकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है।
AAI JE ATC Job Post Highlights
Authority:- | Airports Authority of India |
Vacancy:- | 496 |
Job Post Name:- | Junior Executive (Air Traffic Control) |
Apply Mode:- | Online |
Notification Release:- | Out |
Selection Process:- | CBT, Document Verification और Interview |
Job Location:- | All Over India |
Application Start Date:- | 1 November 2023 |
Application Last Date:- | 30 November 2023 |
Application Fees:- | Yes |
AAI JE ATC भर्ती के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक किसी भी कैटेगरी से हो वो आवेदन करने के लिए पात्र है।

AAI JE ATC Vacancy 2023 Post Details
Job Name | Number Of Vacancy |
Junior Executive (Air Traffic Control) | 496 |
Total Vacancy | 496 |
AAI JE ATC Bharti के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का लीविंग सर्टिफिकेट
- आवेदक की मार्कशीट
- आवेदक का जाती प्रमाणपत्र पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का सिग्नेचर ( 200 x 230 Pixels और 20 से 50 KB)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ( 140 x 60 Pixels और 10 से 20 KB)
Education Qualification
अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने का मन बना चुके है, तो ऐसे में आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए वो भी सरकार मान्य अधिकृत संस्था से। इसके अलावा आपके पास इंजीनियरिंग BTech की डिग्री है, तो आप भी इस भर्ती के लिए पात्र है। आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और आपने फिजिक्स या गणित जैसे विषयों की पढ़ाई की है, तभी आप आवेदन करने के योग्य होंगे।
Application Fees
ऐसी कई सारी भर्ती आती है, जिसमें आवेदक से कोई भी फीस नहीं ली जाती लेकिन AAI JE ATC Recruitment 2023 में SC और ST आवेदक के लिए कोई Fees नही रखी लेकिन उसके अलावा बाकी सभी कैटेगरी के आवेदक को 1000 रूपए फीस भरनी होगी।
- SC/ ST/ :- Rs. 0/-
- Gen/ OBC/ EWS :- Rs. 1000/-
Salary
आपको जानकर खुशी होगी की Junior Executive (Air Traffic Control) Job के लिए Airports Authority of India अच्छी सैलरी देता है। जिसमें ₹40000 से लेकर ₹140000 तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।
AAI JE ATC Vacancy 2023 Online आवेदन प्रक्रिया?
अगर आप भी इस Airports Authority of India के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको बता दे की इसके लिए आपको किसी CSC Centre या साइबर कैफे में जानें की जरुरत नही है। आप अपने फोन से भी घर बैठे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके लिए यहां नीचे पुरी आवेदन प्रक्रिया को बहुत ही आसान भाषा में बताया है।
- AAI JE ATC Vacancy में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां नीचे Link Section में Register की लिंक दी है उस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप सीधा इसके Registration Page पर पहुंच जाओगे।
- वहां आपको किस पोस्ट के लिए आवेदन करना है, उसे सिलेक्ट करके बाकी और जानकारी भर कर खुद को Airports Authority of India की website पर रजिस्टर कर लेना है।
- उसके बाद Login Page पर जाकर Login करना है।
- वहां आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। उसमे आपको आपके अकादमिक Year और कुछ ज़रूरी सवाल पूछे जाएंगे।
- उसको अच्छे से भर दिजिए।
- उसके बाद अगर आप SC, ST कैटेगरी से आते है, तो आपको किसी भी प्रकार के कोई फीस की भुगतान करने की जरुरत नही है।
- लेकिन आप उसके अलावा दूसरी कैटेगरी में आते है, तो ऐसे में आपको ₹1000 का भुगतान करना है।
- फीस भुगतान करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है।
- इस तरह से आप आवेदन कर सकते हो।
Impotant Link
Official Website:- | Click Here |
Register:- | Click Here |
Login:- | Click Here |
Official Notification:- | Click Here |
AAI JE ATC Vacancy Selection Process क्या है?
अगर आपने सफलता पूर्वक आवेदन कर दीया है, तो ऐसे में आपको इस भर्ती के सिलेक्शन प्रॉसेस के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसमें सबसे पहले CBT टेस्ट होगी। उसमें जो सिलेक्ट होंगे उन आवेदको का Document Verification होगा। उसके बाद इंटरव्यू होगा। उसके बाद आवेदक का सिलेक्शन हो जाएगा।
AAI JE ATC Vacancy 2023 Exam Pattern
जब आप परीक्षा देने हो वाले है, तो ऐसे में आपको इस वेकेंसी के Exam Pattern की जानकारी भी होनी चाहिए। जिससे आप अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी कर सके। इसमें आपका 120 Marks का CBT Mode में Exam होगा। जो पूरे 120 मिनिट का होगा। इसमें English Language & Comprehension 20 Mark, Generale/ Reasoning 15 Mark, General aptitude/Numerical Aptitude 15 Mark, General Knowledge and General Awareness 10 Mark, Mathematics 20 Mark और Physics 30 Mark यह विषय शामिल है।
AAI JE ATC Vacancy 2023 के लिए हेल्पलाइन नंबर
अगर आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है, तो ऐसे में आप AAI JE ATC Vacancy 2023 के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
Helpline Number:- +91 9513632711
FAQ
Q 1 क्या में इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन हो सकता है?
Ans नहीं इसके लिए आपको ऑनलाइन ही करना होगा।
Q 2 AAI JE ATC Vacancy 2023 के लिए कितने अंतिम तारीख क्या है।
Ans 30 नवंबर 2023 में 11:55 AM तक आवेदन कर सकते है।
आज हमने AAI JE ATC Recruitment 2023 की आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा इसकी आवेदन प्रक्रिया के लिए ज़रूरी दस्तावेज और भी ज़रूरी जानकारी जो आपके लिए ज़रूरी है। वह सब हमने बताया। आपको इसके अलावा आपको कोई भी इस पोस्ट से संबंधित परेशानी हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते है।