Vivo X200 FE Lounch in india: Vivo X200 सीरीज में एक और तगड़ा फोन लॉन्च हो गया है। भारत में मशहूर चीनी कंपनी का यह फोन कुछ दिन पहले ही ताईवान में पेश किया गया था। इस फोन में 6500mAh बैटरी और दमदार कैमरे दिए गए हैं। फोन का लुक एकदम iPhone 16 की तरह है। चीनी कंपनी Vivo ने अपने इस फोन के जरिए Samsung, Apple, Google जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन को कड़ी टक्कर दे सकती है। वीवो ने अपने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey में मार्केट में उतारा है। इस फोन के साथ कंपनी ने भारत में अपना फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 भी पेश किया है।
कीमत और वेरिएंट – Flagship Features, Premium Price लेकिन Disocunt के साथ
Vivo X200 FE को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 23 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी। इसी दिन अगर इस फोन को खरीदते है तो हर खरीद पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo X200 FE | कीमत |
12GB RAM + 256GB | 54,999 रुपये |
16GB RAM + 512GB | 59,999 रुपये |
23 जुलाई से Flipkart, Vivo की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल शुरू होगी। पहली सेल में आपको मिलेगा ₹6000 का इंस्टैंट डिस्काउंट, जिससे इसकी कीमत और भी वाजिब हो जाती है।
Read more
iPhone 16 Pro, Max, 16e, 16, 16 Plus पर 22 हजार का जबरदस्त डिस्काउंट, अभी ऐसे खरीदें
Vivo X200 FE Feature
Vivo के इस फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक है। यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फ्लैगशिप फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
इस फोन में IP6, IP69 रेटिंग दिया गया है, जिसकी वजह से फोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में डुअल 5G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB Type C जैसे फीचर्स गए हैं। यह फोन eSIM और फिजिकल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।
Vivo X200 FE का Camera
- 50MP Main Sensor (OIS)
- 50MP Telephoto Lens (2X Optical Zoom)
- 8MP Ultra Wide Lens
- 50MP Front Selfie Camera
Battery – 6500mAh, यानी दिन नहीं… दो दिन की बैकअप!
जहां आज के फ्लैगशिप फोन 4500-5000mAh की बैटरी पर अटकते हैं, वही Vivo ने एक 6500mAh का पावरहाउस दे दिया है। और बात यहीं नहीं रुकती — इसमें 90W Fast Charging है जो सिर्फ 30-35 मिनट में 0 से 100% चार्ज कर देती है।
अगर आप हैवी यूजर हैं, तो ये फोन दिनभर आराम से निकालेगा। नॉर्मल यूज़ में ये 2 दिन तक का बैकअप देता है।
Vivo X200 FE के बॉक्स में क्या मिलता है?
अगर आप इस फोन को खरीदते है तो Vivo X200 FE के बॉक्स में आपको मिलता है:
- Vivo X200 FE फोन
- 90W Fast Charger
- USB-C Cable
- Protective Case
- SIM Ejector Tool
- Documentation
बॉक्स खोलते ही यह फील होता है कि आप किसी प्रीमियम और भारी-भरकम डिवाइस से सामना कर रहे हैं।
निष्कर्ष: Vivo X200 FE
Vivo X200 FE सिर्फ iPhone जैसे लुक वाला फोन नहीं है, ये असल मायनों में एक Flagship Killer है। इसकी कीमत, परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले सभी उस क्लास के हैं जहां Apple, Samsung और Pixel जैसे दिग्गज टिके हुए हैं।
अगर आपका बजट 55-60 हज़ार तक है, और आप कुछ हटकर, नया और दमदार चाहते हैं – तो ये वही मौका है जिसका आपको हक है।