RSOS 10th, 12th Result 2025 Out: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। RSOS की ओर से आज 19 जून 2025 को माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा Rajasthan Open Board 10th 12th Result 2025 सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शिक्षा संकुल परिसर से ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।
अब आप सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in और rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर नतीजे चेक कर पाएंगे।
How to Download Marksheet? – मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप्स
- Visit करें: education.rajasthan.gov.in या rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos
- Home पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करना होगा।
इसके बाद नतीजे स्क्रीन पर ओपन हो जायेंगे जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसा रहा रिजल्ट 2025 का रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं में 46.1 फीसदी पास हुए हैं। जहां लड़कियों का रिजल्ट 47.7 फीसदी रहा वहीं लड़कों का रिजल्ट 43.1 फीसदी दर्ज किया गया है। इसके अलावा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं रिजल्ट में 49.1 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12th में लड़कियों का पास प्रतिशत 49.4 फीसदी और लड़कों का 48.7 फीसदी रहा है।