Realme भारत में 24 जुलाई को दो नए स्मार्टफोन Realme 15 और 15 Pro को लॉन्च करने वाली है। रियलमी के ये अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले Realme 14 Pro सीरीज को रिप्लेस करेंगे। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि Realme 15 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 15 Pro को भारत में करीब 25,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 15 Pro बैटरी डिटेल्स भी आई सामने
Realme की वेबसाइट और Flipkart में Realme 15 Pro की बैटरी डिटेल्स कन्फर्म हो गई है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने 14 प्रो स्मार्टफोन में 6000mAh+ की बैटरी दी थी। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 22 घंटे की यूट्यूब प्लेबैक और 113 घंटे स्पॉटीफाई प्लेबैक ऑफर करता है। इसके साथ ही इस फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग दिया जाएगा। इससे पहले Realme 14 Pro में कंपनी ने 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया था।
Realme 15 Pro फोन की थिकनेस मात्र 7.69mm होगी। ऐसे में संभव है कि कंपनी इसमें सिलिकन-कार्बन बैटरी दे रही होगी। सिलिकन-कार्बन बैटरी फोन के साइज को बिना बढ़ाए बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाने में मददगार है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन सिल्वर, सिल्क पर्पल, वॉल्वेट ग्रीन और सिल्क पिंक शेड में उपलब्ध होगा।
Realme 15 Pro स्मार्टफोन में 4D curve+ डिस्प्ले मिलेगा, जो सेंटर पोजिशन पंच होल कटआउट के साथ रिलीज होगा। इस फोन की पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स, रिफ्रेश रेट 144Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत होगी। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass लेयर की प्रोटेक्शन के साथ आएगी। रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में लॉन्च होगा।