Pak Team New Captain: बाबर आजम के इस्तीफा देते ही पाकिस्तान टीम को मिले 2 नए कप्तान, शाहीन आफरीदी और शान मसूद को मिली कमान

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
babar azam mohammad rizwan shaheen shah afridi sixteen nine

Pakistan Team New Captain: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार (15 नवंबर) की शाम को ही बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है.

कप्तानों इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पीसीबी ने अलग-अलग फॉर्मेट में 2 नए कप्तान नियुक्त किए हैं. टेस्ट टीम की कमान स्टार बल्लेबाज शान मसूद को मिली है.

जबकि टी20 फॉर्मेट की कमान तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के हाथों में रहेगी. पीसीबी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. पीसीबी ने वनडे टीम का कप्तान नियुक्त नहीं किया है.

पीसीबी ने पहली पोस्ट डिलीट की

बता दें कि पीसीबी ने सबसे पहले एक ट्वीट कर नए कप्तान नियुक्त करने की जानकारी दी थी, उसमें आफरीदी को व्हाइट बॉल फॉर्मेट यानी टी20 और वनडे दोनों का कप्तान बताया था. मगर पीसीबी ने वो पोस्ट डिलीट कर कर दी. इसके बाद दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आफरीदी सिर्फ टी20 के कप्तान हैं.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट की कप्तानी तीसरे प्लेयर को मिल सकती है. इस तरह पाकिस्तान टीम में तीन फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं.

शान मसूद का इंटरनेशनल करियर

टेस्ट मैच: 30    रन: 1597
वनडे मैच: 9    रन: 163
टी20 इंटरनेशनल: 19  रन: 395

शाहीन आफरीदी का इंटरनेशनल करियर

टेस्ट मैच: 27     विकेट: 105
वनडे मैच: 53   विकेट: 104
टी20 इंटरनेशनल: 52  विकेट: 64

इमरान के बाद दूसरे सफल कप्तान हैं बाबर

बता दें कि बाबर आजम ने अब तक 134 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है. इस दौरान 78 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 44 मैच हारे हैं. 1992 के वर्ल्ड कप विजेता इमरान खान के बाद बाबर दूसरे सबसे सफल पाकिस्तानी कप्तान हैं.

बाबर से पहले भी दो पड़े इस्तीफे हो चुके हैं

वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के कारण बीच टूर्नामेंट में ही रिएक्शन आना शुरू हो गया था. सबसे पहले चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. उन पर हितों के टकराव का आरोप भी है. इसके बाद जब पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेलकर घर लौटी, तो बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब बाबर ने भी कप्तानी छोड़ दी.

Share This Article