DRDA Recruitment 2023 : जमशेदपुर में 84 पदों पर भर्ती, जानिए कोन है पात्र, कैसे करें आवेदन? Direct Link

Subhash Yadav
Subhash Yadav 7 Min Read
DRDA Recruitment 2023

झारखंड के लोगो के लिए खुशखबरी है। जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा। DRDA Recruitment 2023 के इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम जानेंगे की कैसे आप आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के लिए कोन से दस्तावेज़ चाहिए और आवेदक कब तक आवेदन कर सकता है। आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मौजूद है, इसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना है, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। तो चलिए शुरु करते है।

DRDA Recruitment 2023

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)” अन्तर्गत 84 पदों के नियमित रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसमें झारखंड के पात्र आवेदक से आवेदन मांगे है। इसके लिए आप 2 नवंबर 2023 से 22 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नही है। क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। ओनलाइन आवेदन आप कैसे कर सकते है। उसके बारे में हमने आगे बताया है।

DRDA Recruitment 2023 Post Highlights

Authority:- District Rural Development Agency, East Singhbhum
Vacancy:- 84
Job Post Name:- Block Program Officer, Technical Assistant, Account Assistant, Computer Assistant, and Gram Rojgar Sevak
Apply Mode:- Online
Notification Release:- Out
Selection Process:- Written Test
Job Location:- Zarkhand
Application Start Date:- 2 November 2023
Application Last Date:- 22 November 2023
Application Fees:- No

DRDA  Bharti 2023 भर्ती  के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी जाति से हो उसे आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा।

DRDA East Singhbhum Recruitment 2023 Post Details

Job Name Number Of Vacancy
Block Program Officer 03
Technical Assistant (Equivalent to Junior Engineer) 32
Account Assistant 05
Computer Assistant 05
Gram Rojgar Sevak 54
Total Vacancy 84

DRDA Bharti के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का सिग्नेचर किया हुआ रंगीन फोटो
  • आवेदक का Education Certificate
  • आवेदक का Education मार्कशीट
  • आवेदक का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र

Education Qualification

Job Name Education Qualification 
Block Program Officer आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के कम से कम अंक 55% से अधिक होने चाहिए।
Technical Assistant (Equivalent to Junior Engineer) आवेदक के पास Civil Engineering की डिग्री होनी चाहिए। जिसमे डिप्लोमा, B tech या इत्यादि की डिग्री होनी चाहिए।
Account Assistant आवेदक के पास B.com की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के 55% या उससे अधीक गुण होने चाहिए।
Computer Assistant अगर आवेदक को Computer की अच्छी जानकारी है, और BCA, BAC Computer, PGDCA जैसे कोर्स किए है, तो उसे योग्य माना जाएगा।
Gram Rojgar Sevak अगर आवेदक ने 10 वी 12 वी या आईटीआई की पढ़ाई की है, तो उसे योग्य माना जाएगा।

Application Fees

  • SC/ ST/ :- Rs. 0/-
  • Gen/ OBC/ EWS :- 0/-

Salary

Post Name Salary
Block Program Officer ₹23,140
Technical Assistant (Equivalent to Junior Engineer) ₹19,000
Account Assistant ₹14,300
Computer Assistant ₹14,300
Gram Rojgar Sevak ₹11,000

DRDA Recruitment 2023 Online आवेदन प्रक्रिया?

आपने उपर बताई जानकारी को अच्छे से पढ़ लिया और आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र है, लेकिन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है, तो ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते है। इसके लिए DRDA Recruitment 2023 Online आवेदन प्रक्रिया करने की प्रक्रिया यहां अच्छे से बताई है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे बताई Register Link पर क्लिक करना है।
  • वहां आपको Rural Development Department के नाम से प्रोफाइल मिल जाएगा।
  • उसमें Register के बटन पर क्लिक कर दिजिए।
  • नया पेज खुल जाएगा। उसमें आपको Register to Apply के बटन पर क्लिक कर दिजिए।
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर, ईमेल अड्रेस इत्यादि जानकारी को भर दिजिए।
  • उसके बाद Login करके आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है। उसे अच्छे से भर दीजिए।
  • इसके लिए आपको किसी तरह फीस का भुगतान करने की जरुरत नहीं है।
  • इस तरह से आप DRDA Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Impotant Link

Official Website:- Click Here
Register:- Click Here
Login:-  Click Here
Official Notification:- Click Here
Back to Home  timelyindia.com

DRDA Bharti Selection Process क्या है?

इसमें जॉब करनी है, तो आपका सिलेक्शन कैसे होगा उसकी जानकारी भी होनी। इसमें आवेदन करने के कुछ दिनों बाद लिखित परीक्षा होगी। उसमें जो आवेदक पास होंगे उन्हे नौकरी मिल जाएगी।

DRDA Recruitment के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आपने भी आवेदन कर दीया है, या अभी आप आवेदन करने वाले है। ऐसे में अगर आपको कुछ समझ नही आ रहा या आवेदन करने में किसी प्रकार की तकलीफ हो रही है, तो ऐसे में आपको DRDA Recruitment के ईमेल अड्रेस पर आपकी समस्या लिख कर मेल करना होगा। उसके बाद आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा।

  • Email ID:- recruit.rdd@gmail.com

FAQ – DRDA Recruitment

Q 1 में बिहार का रहने वाला हु क्या में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Ans जी हां बिलकुल आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। बिहार ही नहीं भारत के किसी भी कोने से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Q 2 DRDA Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans 22 November 2023

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताया की DRDA Recruitment 2023 के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हो। और उसके लिए किन दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी उसके बारे में भी बताया। इसके अलावा भी आपका कोई प्रश्नों है, तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है।

Share This Article