अक्सर जब माता-पिता नौकरी करते हैं या फिर अन्य कामों में व्यवस्त होते हैं तो वो अपने छोटे बच्चों का पूरी तरह ध्यान नहीं रख पाते. ऐसे में वो घर में दाई रख लेते हैं जो बच्चों के साथ-साथ घर की देखरेख करे और अन्य कामों में भी हाथ बंटाए. भारत में किसी दाई की आमदनी मामूली होती होगी. पर क्या आपने सोचा है कि विदेशों में कैसा हाल है? हाल ही में एक दाई चर्चा में है जो अमेरिका में रहती है और एक करोड़पति परिवार के घर में काम करती है. उ
सकी आमदनी इतनी ज्यादा है कि उसका रहन सहन देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि वो दाई है. वो किसी मॉडल (Woman work as nanny for rich family) से कम नहीं लगती है. उनके शौक भी अब परिवार की ही तरह अमीरों जैसे हो गए हैं.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 24 साल की सैमी विलियम्स (Sami Williams) कनाडा के प्रिंस एडवर्ड आइलैंड की रहने वाली हैं. साल 2021 में वो कनाडा से अमेरिका चली आईं. न्यूयॉर्क शहर में उन्होंने ऑ पेयर के तौर पर काम करना शुरू किया. ऑ पेयर का अर्थ होता है, विदेश से आया कोई शख्स, जो किसी घर में हेल्पर के तौर पर काम करता है और उनके घर के बच्चों का ध्यान रखता है, साथ ही छोटे-मोटे काम करता है.
अमीरों जैसी हो गई लाइफस्टाइल
वो जिस परिवार के घर पर दाई के रूप में काम करती हैं, वो बेहद अमीर लोग हैं. इस वजह से उन लोगों के जरिए विदेश यात्राएं करती हैं और अमेरिका में जगह-जगह घूमती हैं. उन्हीं के याच पर भी कई-कई दिन रहती हैं और प्लेन के फर्स्ट क्लास के सफर भी करती हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल की झलक भी लोगों को दिखाती हैं. उन्हें देखकर आप मॉडल ही समझेंगे. वो भी अपनी होस्ट फैमिली की तरह बेहद अमीर लगती हैं.
देश-दुनिया की करती हैं सैर
द सन के अनुसार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि हाल ही में वो 2 हफ्तों के लिए लंदन और पैरिस घूमने गई थीं. उसके अलावा हैंप्टन्स, मियामी और न्यूयॉर्क भी घूमने जा चुकी हैं. सितंबर 2021 में उन्होंने अपना घर ये सोचकर छोड़ा था कि वो यूनिवर्सिटी की पढ़ाई खत्म होने के बाद कुछ वक्त दाई का काम करेंगी और रिलैक्स करेंगी. पर उन्हें ये काम इतना अच्छा लगा कि अब वो फुल टाइम यही करने लगी हैं.
उनके दिन ज्यादा हेक्टिक नहीं होते हैं. वो पहले बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करती हैं. फिर परिवार के जिम में एक्सरसाइज करती हैं. शॉपिंग पर जाती हैं और बच्चों को स्कूल से पिक करती हैं. उनके होस्ट के घर पर कुक लगा है, इस वजह से उन्हें खाना नहीं बनाना पड़ता. शाम को बच्चों को खेल-कूद के लिए ले जाती हैं और फिर घर पर ही रिलैक्स करती हैं.