The Railway Men Trailer: पर्दे पर दिखी भोपाल गैस ट्रेजेडी के 4 गुमनाम हीरो की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर, देखिए

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
the railway men 2023 11 60092780e0013a1b38ea9a1cf02bea7e
The Railway Men Trailer

नई दिल्ली. बॉलीवुड में सालों तक राज करने के बाद अब यश राज फिल्म्स वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धाक जमाने को तैयार है. इस बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है.

4 एपिसोड की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज में के के मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु, बाबिल खान, जूही चावला और सनी हिंदुजा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है.

2-3 दिसंबर की रात भारत के इतिहास में ‘काली रात’ के तौर पर शामिल है. इस रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाईल आइसोसायनाइड गैस लीक हुई थी, जिसकी वजह से कम से कम 3 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए और सालों तक नई पीढ़ीयों को भी इस जहरीली गैस का दंश झेलना पड़ा था. वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ 4 ऐसे बहादुर लोगों की कहानी हैं जिन्होंने इतनी बड़ी ट्रेजेडी के दौरान भी अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा.

इस दिन होगी रिलीज

इस सीरीज में के के मेनन, बाबिल खान, आर माधवन और दिव्येंदु ने उन चार लोगों का किरदार अदा किया है जिन्होंने भोपाल के लोगों को मौत के मुंह से निकाला था. इस सीरीज का ट्रेलर देख यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज दिवाली के बाद 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

पत्रकार के किरदार में दिखेंगे ‘संदीप भईया’

‘द रेलवे मेन’ में एक्ट्रेस जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस इस सीरीज में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट’ फेम एक्टर सनी हिंदुजा इस सीरीज में एक दमदार पत्रकार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

Important Link 
Direct Link  Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here 
Join Telegram Channel Click Here 
Official Website GoogleIndia.org
Share This Article