Thalapathy Vijay Leo Advance Booking: बॉलीवुड में शाहरुख खान तो वहीं साउथ में सुपरस्टार तलपति का जलवा देखने को मिलता है. वहीं 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही एक्टर विजय की फिल्म की टिकट बुकिंग ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आएगी. ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में सिनेमा हॉल में टिकट बुक कराने के लिए फैंस की लगी लंबी लाइन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं इसे देखने के बाद फैंस जरुर कहेंगे कि गदर मचने वाला है.
फोरम केरलम के ट्विटर यानी एक्स पर एक सिनेमाघर का वीडियो शेयर किया गया है. जहां लोगों की टिकट बुक कराने के लिए भीड़ लगी हुई दिख रही है. इस पोस्ट के साथ लिखा गया है, पूरे राज्य में Leo की बुकिंग के लिए बड़े पैमाने पर उत्साह. त्रिशूर रागम का क्रेसी सीन.
Mass Euphoria for #Leo Booking across the state..
Crazy scenes from Thrissur Ragam 🙏 pic.twitter.com/4GYPsqO0xu
— ForumKeralam (@Forumkeralam2) October 15, 2023
इस पोस्ट से फैंस के एक्साइटमेंट और कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तलपति विजय ने 1.2 करोड़ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग कर ली है. जबकि ताबड़तोड़ कमाई अभी भी बाकी है क्योंकि फैंस का फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार मिल रहा है.