मुंबई: Permanent Roommate– भारत में मनोरंजन के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले केंद्र, प्राइम वीडियो ने आज अपने बेसब्री से इंतजार किए जा रहे रोमांटिक ड्रामा परमनेंट रूममेट्स के बिल्कुल नए सीजन के स्पेशल ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी है. द वायरल फीवर (टी.वी.एफ.) द्वारा प्रोड्यूस और श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई सीरीज, परमानेंट रूममेट्स के सीजन 3 का प्रीमियर 18 अक्टूबर से भारत और 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जायेगा. सुमीत व्यास और निधि सिंह के लीड रोल वाला यह रोमांटिक ड्रामा प्राइम मेंबरशिप में शामिल की जाने वाली इस सबसे नई सीरीज में इंटरनेट की पसंदीदा जोड़ी को वापस लेकर आयेगा.
टी.वी.एफ. ओरिजिनल्स के प्रमुख और शो के निर्देशक श्रेयांश पांडे ने कहा- ‘हम अपने दर्शकों के लिए बेहद पसंद किए जाने वाले रिलेशनशिप ड्रामा को लौटा वापस लाकर बेहद खुश हैं. दुनिया भर के दर्शकों को ऐसा कॉन्टेंट प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को यह दर्शाता है जो न केवल मनोरंजक होती है बल्कि हमारी ज़िंदगियों से बहुत हद तक जुडी हुई भी होती है. मिकेश और तान्या के किरदार और अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के दौरान उनका खट्टा-मीठा साथ, और इसका उनके रिश्ते पर जो असर पड़ता है, यह दर्शकों को काफी पसंद आया है.’
श्रेयांश आगे कहते हैं- ‘यह बिल्कुल नया सीजन परमनेंट रूममेट्स की उस बेहद शानदार दुनिया को वापस लाने और शो के चाहनेवालों की तादाद को और भी बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक, मनीष मेंघानी ने बताया. “टी.वी.एफ. के साथ हमारा सहयोग वास्तव में बहुत ही अच्छा रहा है. हम एक बार फिर से मिलकर काम कर रहे हैं और 18 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर बिल्कुल नए सीज़न का ख़ास तौर पर प्रीमियर करने को लेकर रोमांचित हैं.’
उन्होंने आगे कहा- “हम परमानेंट रूममेट्स के बिल्कुल नए सीजन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं. इसके निर्माताओं के तौर पर, इस सीरीज की हमारे दिलों में हमेशा एक खास जगह रही है. हमारे दिल के करीब होने के नाते, इस प्रॉजेक्ट ने 2014 में एक तरह की वेब क्रांति की शुरुआत की. मिकेश और तान्या के लिए हमें जो बेहद खास प्यार और सहयोग मिला है, उसके बाद हम इस अगले चैप्टर को आप तक पहुंचाने में इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकते. इस सीरीज़ को अपने दर्शकों के सामने पेश करते हुए, हम न केवल इस सीरीज को वापस ला रहे हैं बल्कि उनके साथ अपने खास संबंध को भी फिर से जिंदा कर रहे हैं. प्राइम वीडियो पर इस बिल्कुल नए सीजन की खास पेशकश जश्न मनाने का एक गौरवशाली पल है क्योंकि यह 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगा.”