OTT trending: भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का करेंगी मजा दोगुना, जल्दी देखो

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
ms shetty lupin 1

इस वीकेंड अगर घर बैठे मनोरंजन का डोज डबल करना हो तो नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ देखना ट्राय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रहीं, जो आप परिवार के साथ बेझिझक देख सकते हैं. इसके अलावा सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ भी शुरू होने जा रहा है. संडे को रात 9 बजे से ये शुरू हो रहा है.

Lupin Part 3
Lupin Part 3

फ्रेंच वेब सीरीज ‘लुपॉन’ का नया सीजन रिलीज हो चुका है. अंतिम सीजन में आप देख पाएंगे कि कैसे अर्सान डियॉप अपनी मां को ढूंढते हैं और ‘मैने’ नाम की पेंटिंग को चोरी कर मिलियन्स में बेचते हैं. परिवार को भी बचाते हैं.

sultan_of_delhi
sultan_of_delhi

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ वेब सीरीज रिलीज हुई है. यह कहानी है अर्जुन भाटिया की जर्नी पर. कैसे वो पावर में आते हैं, स्ट्रगल करते हैं और उनके अंदर लालच जन्म लेता है. इन सबसे एक साथ किस तरह वह जूझते हैं, इसमें दिखाया गया है.

khufiya
khufiya

तब्बू की फिल्म ‘खूफिया’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस इसमें एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इस भी आप देख सकते हैं.

Sex Education

हॉलीवुड वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इस बार ‘सेक्स एजुकेशन’ का नया सीजन आया है. जो कि आखिरी सीजन भी है. ओटिस और मेव की कहानी आगे बढ़ती नजर आती है. पर हां, इसे आप बच्चों के साथ नहीं देख सकते, इस बात का खास ध्यान रखिएगा.

Share This Article