OTT Trending: इस वीकेंड हम अपनी Entertainment Page पर OTP Trending फिल्में और वेब-सीरीज का न्यू लिस्ट के साथ हाजिर हैं. वीकेंड पर मजा दोगुना करना हो तो OTT प्लेटफॉर्म्स पर नीचे दिए गए फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. इस बार हमने कुछ शॉर्ट फिल्म के सजेशन्स भी दिए हैं, जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध हैं. आप इन्हें भी देखना ट्राय कर सकते हैं. यहां पर दिए गए सभी फिल्में और वेब सीरीज बहुत अच्छा मैसेज देती हैं:
1. CHOONA (चूना)

Netflix पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इनमें से एक ‘चूना’ है. जिम्मी शेरगिल एक राजनेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. किस तरह लोगों को असल जिंदगी में चूना लगाया जाता है, आपको यह देखने को मिलेगा.
2. BIRHA

जियो सिनेमा इस हफ्ते शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल लेकर आया है. इसमें हर दिन के हिसाब से फिल्में रिलीज होंगी जो ऑडियन्स को एक अच्छा मैसेज भी देती हैं. आप ‘बेबाक’, ‘घुसपैठ’, ‘गैंगस्टर गंगा’, ‘बिरहा’, ‘मुन्ना का बचपन’, ‘मैं, मेहमूद’ और ‘रैट इन द किचन’ देख सकते हैं. इनमें से कुछ सच्ची घटना पर भी आधारित हैं.
3. KHUFIY

तब्बू की फिल्म ‘खूफिया’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस इसमें एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इस भी आप देख सकते हैं.
4. NOWHERE

हॉलीवुड फिल्म ‘नोवेयर’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें एक प्रेग्नेंट महिला की कहानी दिखाई गई है जो समंदर में फंस जाती है. बच्चे को समंदर के बीच कैसे जन्म देती है, वो भी बिना डॉक्टर की मदद से और किस तरह 40 दिन बिना खाने के सर्वाइव करती है. काफी शानदार स्टोरी है.
5. MUMBAI DIARIES 2

अमेजन प्राइम पर मोहित रैना की वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 2’ रिलीज हो चुकी है. पहले सीजन ने जिस तरह ऑडियन्स को स्टोरीलाइन के साथ बांधकर रखा था. इस बार भी कुछ वैसा ही देखने को मिलने वाला है.
6. HALAHAL

इसके अलावा जियो पर ‘हलाहल’ नाम की भी एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें बरुण सोबती एक घूसखोर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक डॉक्टर का खून हो जाता है. उसके पिता, मर्डर्र को ढूंढने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं. बरुण किस तरह इमोशनली उस पिता के इमोशन्स से अटैच हो जाते हैं, यह वो कहानी है.
7. GHAR WAAPSI

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक मजेदार फैमिली पैक्ड एंटरटेनिंग वेब सीरीज ‘घर वापसी’ भी आप देख सकते हैं. घर का बड़े बेटे की नौकरी चली जाती है. घर आकर वह कैसे अपने होमटाउन में सर्वाइव करता है और बिजनेस करता है, काफी टचिंग स्टोरी है ये.
8. DURANGA

जी5 पर एक वेब सीरीज है ‘दुरंगा‘. मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस से भरपूर यह कहानी आपको काफी पसंद आ सकती है. फैमिली के साथ बैठकर आप इसे देख सकते हैं. दूसरे सीजन के रिलीज होने का इंतजार है.