OPSC Medical Officer Vacancy 2023: मेडिकल ऑफिसर के 7076 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 1.5 लाख सैलरी

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
Odisha Public Service Commission

OPSC Medical Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप मेडिकल ऑफिसर के क्षेत्र में जॉब पाना चाहते हो तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, दरसल मेडिकल ऑफिसर ग्रुप – ए पद पर बंपर भर्ती निकली है. वैसे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन नेकी ऑफिसियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं निकाली हैं आवेदन शुरू होंगे 18 अगस्त 2023 से. पद जूनियर ब्रांच के लिए हैं.

OPSC Vacancy 2023: Overview 

  • Organisation – Odisha Public Service Commission(OPSC)
  • Name of Post – Medical Officer
  • Number of Post – 7276
  • Age limit – 18 – 38 Years
  • Start Online Application Date – 18 August 2023
  • Online Application Last date – 19 September 2023
  • Application Mode – Online
  • Official website – www.opsc.gov.in

OPSC Vacancy 2023: जाने जरूरी तारीख, अप्लाई सैलरी 

OPSC Vacancy 2023: ओपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 19 सितंबर 2023 है. जबकि फीस भरने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2023 रखी गई है. लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7276 पद पर भर्ती होगी.इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है.सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 56100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

Odisha Public Service Commission

Important links 

Applay Now – Clack Here 

Join Telegram – Clack Here 

Share This Article