ना आलिया, ना मलाइका, और ना ही अनन्या पांडे, इस 64 साल की एक्ट्रेस के सामने फेल हैं सभी एक्ट्रेस, ग्लैमरस लुक देख भन्ना जाएगा दिमाग

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
Screenshot 2023 10 12 23 18 39 25 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

मुंबई. नीना गुप्ता 64 साल की उम्र में भी अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नीना गुप्ता अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. नीना अब एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में हैं. नीना गुप्ता हाल ही में एक शॉर्ट ड्रेस में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आईं हैं.

इतना ही नहीं नीना गुप्ता के सामने आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और मलाइका अरोड़ा जैसी स्टार एक्ट्रेस भी फीकी नजर आईं. नीना का इस ग्लैमरस ड्रेस का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इंस्टाग्राम पर नीना गुप्ता का एक वीडियो जमकर वायरल है. इस वीडियो में नीना गुप्ता एक शॉर्ट ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.

एक्टिंग की दुनिया की क्वीन हैं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता 64 साल की उम्र में भी खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हसीनाओं के कान काटती हैं. साथ ही नीना एक्टिंग की दुनिया की भी क्वीन हैं. नीना गुप्ता को 35 साल से ज्यादा एक्टिंग की दुनिया में काम करते हुए हो गए हैं. नीना गुप्ता ने साल 1982 में आई अपने फिल्म ‘साथ-साथ’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘गांधी’ (1982) में भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म को ऑस्कर में काफी तारीफ मिली थी. साथ ही नीना गुप्ता की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था.

फिल्म में नीना गुप्ता ने महात्मा गांधी की पोती आभा का किरदार निभाया था. इसके बाद 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में भी नीना गुप्ता का दमदार रोल नजर आया था. नीना ने अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों के लीड किरदारों में जान फूंकी. नीना गुप्ता उस दौर में क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ कमिटेड थीं. नीना प्रेग्नेंट हो गईं और विवियन ने शादी करने से मना कर दिया.

इसके बाद नीना ने उस दौर में भी अपनी बेटी मशाबा को अकेले पाला था. नीना आज एक्टिंग की दुनिया की एक दिग्गज एक्ट्रेस मानी जाती हैं. नीना ने इस किस्से का जिक्र खुद ही अपनी बायोग्राफी में किया था. नीना गुप्ता ने खुलकर बताया था कि वे विवियन रिचर्ड्स के गहरे प्यार में थीं. इसके बाद दोनों के बीच काफी समय तक रिलेशनशिप रहा. बाद में नीना और विवियन अलग हो गए. नीना गुप्ता ने अपने करियर को जारी रखा और आज भी एक्टिंग की क्वीन के तौर पर जानी जाती हैं.

Share This Article