Tiger 3 में कैटरीना के टॉवल सीन की जमकर हो रही चर्चा, जानिए कैट से पहले किन एक्ट्रेसेस ने किया ये काम और कहां..

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
20231106 190849 min

नई दिल्ली : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म में कैटरीना कैफ पर फिल्माया एक फाइट सीन चर्चा में है. इस सीन में कैटरीना टॉवल पहन कर एक हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं.

टॉवल में कैटरीना के इस एक्शन सीन को देखने के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन उसके पहले आइए जानते हैं कि कैटरीना से पहले किन एक्ट्रेसेस ने बड़े पर्दे पर टावल में सीन शूट कर सुर्खियां बटोरी थीं.

काजोल

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल ने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ गाने के दौरान एक सीन में बारिश में टॉवल पहन कर डांस किया है. इस गाने ने इस सीन की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं. रिमी सेन

अभिषेक बच्चन के साथ इश्क लड़ाती रिमी सेन ने ‘धूम’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘कोई नहीं है कमरे में के एक सीन में पिंक कलर का टावल पहना था. ये सीन उस वक्त काफी चर्चा में था. गाने में अभिषेक के साथ रिमी की सिजलिंग केमिस्ट्री भी उस समय चर्चा में थी.

प्रियंका चोपड़ा 

अपनी डेब्यू फिल्म अंदाज में ही प्रियंका चोपड़ा ने टॉवल में एक सीन दिया था. इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट अक्षय कुमार थे. प्रियंका का ये सीन भी सुर्खियां में रहा.

करीना कपूर खान 

करीना कपूर भी बड़े पर्दे पर टॉवल में दिख चुकी हैं. फिल्म फिदा में करीना कपूर ने एक सीन टॉवल में दिया था.

सनी लियोन 

अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन फिल्म जिस्म 2 में टॉवल में एक सीन दे चुकी हैं. इस सीन के साथ पूरी फिल्म काफी चर्चा में रही थी. फिल्म में सनी ने कई इंटीमेट सीन भी दिए थे.

Share This Article