Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए बेचैन है Karan Johar, आखिर क्या है उनका प्लान!

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
j 1

करण जौहर (Karan Johar) और बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के बारे में हर कोई जानता है। अक्सर इन दोनों के बीच जुबानी जंग चलती रहती है। इन दोनों के बीच 6 सालों से विवाद चल रहा है और इन दोनों के बीच में लगातार कोल्ड वार चलता रहता है।

अब ये अपनी दुश्मनी को दोस्ती का नाम देना चाहते हैं। करण जौहर ने कुछ ऐसा कहा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। हाल ही करण जौहर ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का जिक्र किया।

जब उनसे इंटरव्यू में पॉलिटिकल फिल्म को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि आगे से वो इस जॉनर की फिल्में बनाएंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा फिल्म बन रही है वह है इमरजेंसी उसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

जैसे ही करन ने कंगना की फिल्म का नाम लिया वैसे ही बातें बननी शुरू हो गई। देखते देखते सुर्खियां बन गई। ये कयास लगाए जाने लगा कि कंगनारनौत से वह पैचअप करना चाहते हैं। दुश्मनी को भूल कर दोस्ती आगे रखना चाहते हैं।

6 साल से चल रही है दुश्मनी

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच 6 साल थे कोल्ड वार चल रहा है और उनके बीच की जंग कॉफी विद करण के सेट से शुरू हुई थी। फिल्म रंगून को प्रमोट करने कंगना रनौत करण जौहर के शो कॉफी विद करने पहुंची थी।

अगर उसने जानबूझकर…. 21 साल बाद अमीषा पटेल ने सलमान खान पर फोड़ा फ्लॉप फिल्म का ठीकरा, मचा बवाल

करण ने उन्हें मूवी माफिया कह दिया था और नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। तब से लेकर अब तक कगंना और उनके बीच अनदेखी की दीवार बन गई।

सोशल मीडिया पर कंगना को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। करण के सभी फिल्मों को निशाना बनाती हैं। हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की रिलीज के बाद कगंना ने कहा कि अब इन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए।

Share This Article