जब डायरेक्टर से खफा होकर Juhi Chawla ने रिजेक्ट कर दिया था Raja Hindustani का ऑफर, Madhuri Dixit से है कनेक्शन

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
Juhi Chawla Rejected Raja Hindustani 1

Juhi Chawla Rejected Raja Hindustani: करिश्मा कपूर और आमिर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके अलावा आमिर खान और करिश्मा कपूर की ऑनस्क्रीन कमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा से पहले ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए जूही चावला को चुना गया था?

‘राजा हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए जूही चावला को ऑफर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. लेहरन रेट्रो को दिए हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मेश दर्शन ने इसका खुलासा किया और बताया कि कैसे माधुरी दीक्षित के साथ कंपेयर करने की वजह से जूही ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया था.

माधुरी दीक्षित की वजह से रिजेक्ट की फिल्म!

धर्मेश ने बताया कि जूही दोबारा लुटेरे जैसी फिल्म में काम करना चाहती थीं. लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ हम आपके हैं कौन की तरह एक अलग बीस्ट है. इसपर जूही ने कहा, ‘लेकिन आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं.’ धर्मेश कहते हैं कि उस वक्त उनमें काफी घमंड था. उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में कुछ आया, मुझमें बड़ा अहंकार था और मैंने कहा, तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो. इतनी सी बात पर उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया. लेकिन वह पढ़ी-लिखी हैं, इसलिए अगले दिन उन्होंने माफी मांगी और मुझसे दोबारा देखने के लिए कहा.’

इन एक्ट्रेसेस को कास्ट करने का सोच रहे थे धर्मेश 

धर्मेश दर्शन आगे बताया कि बाद में उन्होंने करिश्मा के पास जाने का फैसला किया. हालांकि वे ऐश्वर्या राय और पूजा भट्ट को कास्ट करने के बारे में भी सोच रहे थे. लेकिन उनकी कुछ कमिटमेंट्स थी जिसकी वजह से वे यह रोल नहीं कर सकती थीं.

Share This Article