IND vs AUS Final: दो लाख का होटल का कमरा, 25 हजार रुपये फ्लाइट टिकट, अहमदाबाद में कीमतें आसमान पर

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
20231117T130444637Z410658 400 225

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर रोमांच सीमाएं लांघने लगा है. इस मैच को देखने के लिए लोग अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल देखने के लिए दर्शकों की बढ़ती डिमांड के चलते अहमदाबाद में होटलों के किराए और फ्लाइट्स की कीमतें आसमान छू रही हैं. विश्व कप फाइनल का खुमार बढ़ने से शहर के फाइव स्टार होटल में मैच की रात के लिए कमरे का किराया दो लाख रुपये तक पहुंच गया. बाकी होटलों ने भी अपने किराये में पांच से सात गुना बढ़ोतरी कर दी.

आईटीसी नर्मदा और हयात रिजेंसी जैसी बड़ी होटलों में एक रात का किराया लाखों में है. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान भी अहमदाबाद में कीमतों में उछाल सामने आया था.

यह भी पढ़ें: फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी मुसीबत, मैच से बाहर हुआ ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

गुजरात के होटल एवं रेस्तरां संघों के महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने पीटीआई से कहा, ‘विश्व कप फाइनल को देखते हुए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश जैसे दुबई, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लोगों में भी काफी उत्साह है जो मैच देखने के लिए आना चाहते हैं. अहमदाबाद में तीन सितारा और पांच सितारा 5,000 कमरे हैं जबकि पूरे गुजरात में 10,000 कमरे हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता एक लाख 20 हजार लोगों की है और हमें बाहर से मैच देखने के लिए 30,000 से 40,000 लोगों के आने की उम्मीद है.’

उन्होंने कहा कि होटल के कमरों की मांग बढ़ने से किराये भी बढ़ रहे हैं. यहां तक कि गैर सितारा होटल ने भी अपने किराये पांच से सात गुना बढ़ा दिए. इससे कीमतें 50 हजार से सवा लाख तक चली गई. अहमदाबाद के आसपास के कस्बों में भी कमरों के किराए बढ़ गए. सीजी रोड पर मौजूद होटल क्राउन में जहां आमतौर पर तीन से चार हजार रुपये किराया होता है वहां अभी 20 हजार का कमरा है.

फ्लाइट्स की बढ़ी डिमांड

वहीं हवाई यात्रा के लिए विभिन्न शहरों से यहां आने वाली उड़ान के किराये भी अचानक से बढ़ गये है. चेन्नई से आने वाली उड़ान सामान्य दिन में करीब 5,000 रुपये तक होती है लेकिन यह बढ़कर 16,000 से 25,000 रुपये तक पहुंच गयी है. ट्रेवल एजेंट मनुभाई पंचोली ने कहा, ‘अहमदाबाद के लिए डिमांड बढ़ने पर सभी शहरों से यहां आने वाली फ्लाइट्स की कीमतें तीन से पांच गुना तक बढ़ गईं.

क्रिकेट फैंस इसके बावजूद जीवन में एक बार आने वाले मौके के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हैं. होटल और टिकटों की कीमत बढ़ रही है.’

TAGGED: ,
Share This Article