IND vs AUS: World Cup के पहले मैच में रोहित के लिए मुश्किल डगर, चेन्नई में मिली 1 जीत, देखें किसकी है बादशाहत?

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
india world

नई दिल्ली, Timely India. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज का इंतजार कुछ घंटो में खत्म हो जाएगा. बाद हो जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को अभी 4 मेगा टूर्नामेंट में उतरने के लिए 4 दिन बाकी हैं. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यहां बड़ी चुनौती का सामना करना है, ये हम नहीं बल्कि चेन्नई में कंगारू टीम के आंकड़े कह रहे हैं. भले ही ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी हो. लेकिन चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत के सामने भारी नजर आया है.

ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में लगातार 2 वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. कंगारू टीम को पहले साउथ अफ्रीका से 3-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. उसके बाद भारत यात्रा पर भी कंगारू टीम पस्त नजर आई. लेकिन वार्म अप मुकाबलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टीम कभी भी बाजी पलटने का माद्दा रखती है. चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से महज एक बार टीम हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 4 टीमों को शिकस्त दी है जिसमें भारत, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और जिम्बॉब्वे की टीमें शामिल हैं.

चेपॉक में 2 बार भारत को दी मात

चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 बार आमने सामने आई हैं. इन 3 मुकाबलों में भारत को महज 1 जीत मिली, ये इकलौती जीत 2017 में मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत को 1987 में इस मैदान पर भारत को महज 1 रन से मात दी थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला मार्च में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपना डंका बजाया था. दोनों टीमों के बीच इस मैदान में 3 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 2 बार कंगारू टीम ने जीत दर्ज की.

वर्ल्ड कप में 12 बार हुई भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में आंकड़े देखें तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 12 बार टक्कर हुई है. जिसमें से भारतीय टीम महज 4 ही मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 8 मैच जीते. अब देखना होगा 8 अक्टूबर को भारतीय टीम इन आंकड़ों में उलटफेर करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Share This Article