Google Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च करेगी. इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी वियरेबल्स भी लॉन्च करेगी. ये पहला मौका होगा जब भारत में Pixel Watch लॉन्च होगी. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को पहले ही टीज कर दिया है.
खासकर Pixel स्मार्टफोन्स को. इनके बहुत से स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन तक लीक रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं. लेटेस्ट अपडेट में Pixel 8 सीरीज की अनबॉक्सिंग लॉन्च से पहले सामने आई है. इसका वीडियो YouTube पर मौजूद है, जिसमें Pixel 8 सीरीज के डिजाइन और पैकेजिंग को दिखाया गया है.
सामने आया अनबॉक्सिंग वीडियो
वीडियो में Google Pixel 8 का ग्रे कलर वेरिएंट दिख रहा है. वहीं Pixel 8 Pro का मैट ब्लैक फिनिश कलर दिखाया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट पर काम करेंगे. PBKreviews ने दोनों ही फोन्स के अनबॉक्सिंग वीडियो को पोस्ट किया है. रिटेल बॉक्स में USB Type-C केबल, क्विक स्विच एडॉप्टर, डॉक्यूमेंट्स और फोन मौजूद है.
इस अनबॉक्सिंग वीडियो में दोनों ही स्मार्टफोन्स के डिजाइन को दिखाया गया है. दोनों फोन्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे, जैसा इनके पिछले वर्जन में देखने को मिला था. इस वीडियो में आपको दोनों स्मार्टफोन्स का डिटेल लुक देखने को मिलेगा. इनमें पंच होल कटआउट और जान-पहचाना डिजाइन मिलेगा.
कब लॉन्च होंगे स्मार्टफोन्स?
Google Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी. इन डिवाइसेस के साथ कंपनी पिक्सल वॉच और बड्स भी भारत में लॉन्च कर सकती है. ये सभी Made by Google इवेंट का हिस्सा होंगे. इवेंट न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे होना है. हालांकि, भारत में ये इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इसका प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू होगा.
क्या होगा खास?
Pixel 8 सीरीज में Android 14 के साथ लॉन्च होगी. इसके सामान्य वर्जन यानी Pixel 8 में 6.17-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है. वहीं प्रो वेरिएंट में कंपनी 6.71-inch का LTPO OLED डिस्प्ले दे सकती है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती हैं.
दोनों ही फोन्स में Tensor G3 के साथ लॉन्च होंगे. इसमें आपको 8GB RAM और 12GB RAM का ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी 256GB तक स्टोरेज दे सकती है. Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा, तो Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.