Gold-Silver Prices Update: त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना, 5 महीने में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घटी सोने की कीमत

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
gold image10

Gold-Silver Prices Update: त्योहारों के सीजन की शुरुआत गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हो चुकी है. तो अगले महीने से शादियों की सीजन की शुरुआत हो जाएगी. त्योहारी सीजन या फिर शादियों के मौके पर जो लोग सोने की ज्वेलरी खरीदने की तैयारी में हैं उनके लिए राहत की खबर है. अगर आप इस त्योहारी सीजन में सोने या फिर उसकी ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके अच्छे दिन आ चुके हैं क्योंकि अब पहले के मुकाबले कम पैसे खर्च करने होंगे. बीते पांच महीनों में सोने की कीमतों में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम या 8.14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

5 महीने में 8 फीसदी से ज्यादा घटे दाम

सर्राफा बाजार में महज 7 सत्र में सोने के दामों में 2577 रुपये की कमी आई है. और अगर 5 मई 2023 से तुलना करें तो उस दिन सोना 61,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था जो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डेटा के मुताबिक 4 अक्टूबर 2023 को घटकर 56,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. यानि अपने हाई से सोने के दामों में 5019 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है.

क्यों घट रहे दाम

अमेरिका यूरोप में महंगाई में अब कमी आने लगी है. 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जो महंगाई दर में उछाल आई थी वो अब घटने लगी है. महंगाई में कमी के चलते सोने में निवेश कम हो रही है. तो दूसरी करेंसी के मुकाबले डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है. ये अनुमान है कि डॉलर यहां से और मजबूत होगा. यही वजह है कि डॉलर की मजबूती और सोने की मांग में कमी के चलते ही सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं बुरे दौर से उबरने लगी है. बीते वर्ष आर्थिक संकट के मद्देनजर निवेश को बचाने के लिए लोग सोने की खरीदारी कर रहे थे. पर अब हालात बदलते जा रहे हैं.

चांदी की भी घटी कीमत

सोना ही नहीं चांदी की कीमतों में भी भारी कमी देखी जा रही है. 5 मई 2023 को चांदी 77,280 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था जो 4 अक्टूबर को घटकर 67091 रुपये प्रति किलो पर आ चुका है. यानि 5 महीने में चांदी की कीमतों में 10,189 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. पिछले 5 महीने में चांदी 13 फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ है.

दिवाली धनतरेस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी 

सोने और चांदी की कीमतों में कमी से दिवाली धनतरेस पर खरीदारी करने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दामों में कमी से सोने-चांदी की ज्वेलरी खऱीदने पर पहले के मुकाबले कम पैसे खर्च करने होंगे तो मांग में बढ़ोतरी का फायदा ट्रेडर्स को होने को उम्मीद है.

Share This Article