Gadar 2 Lifetime Collection: बॉक्स ऑफिस पर नेट कितना कमा पाई Sunny Deol की Gadar 2? जानिए लाइफटाइम कलेक्शन का कच्चा चिट्ठा…

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
490b57e937a1d6ffbda8a3c5d0b0f0401697112706467646 original

Gadar 2 Lifetime Collection: सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा दिया था. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसके बाद से फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए. यहां तक कि ‘गदर 2’ ने एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली 2 को भी मात दे दी थी और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी. हालांकि अब यह खिताब जवान ने अपने नाम कर लिया है.

‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करना शुरू कर दिया था. पहले दिन फिल्म ने 40.10 करोड़ कमा डाले थे और एक ही हफ्ते में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी. फिल्म 8 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली और इसी के साथ ‘गदर 2’ भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. नहीं वर्ल्डवाइड भी 691.08 का बिजनेस करने में कामयाब रही.

ऐसा रहा वीक-वाइज कलेक्शन

‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ और चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं पांचवें हफ्ते फिल्म ने 7.28 करोड़ कमाए और छठें हफ्ते भी 4.72 करोड़ का कलेक्शन किया. सातवें हफ्ते ‘गदर 2’ ने 3.00 करोड़ की कमाई की और आखिरी हफ्ते में 0.45 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ ‘गदर 2’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 करोड़ रुपए हो गया है.

Gadar 2 Lifetime Collection
Gadar 2 Lifetime Collection

80 करोड़ के बजट में बनी ‘गदर 2’

‘गदर 2’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सनी देओल की फिल्म देशभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया. 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘गदर 2’ ने लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई.

Share This Article