Bihar Police Exam Latest Update: एंटी जैमर, वाकी-टॉकी, ब्लूटू… धरी रह गई नकल की पूरी तैयारी, इतने लोग गिरफ्तार

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
biharpolice sixteen nine

पटना, (02 अक्टूबर 2023): बिहार में एक अक्टूबर को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने नकल कराने वाले और सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से जो हाइटेक तकनीक और डिवाइस बरामद हुए हैं उसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए.

दरअसल सिपाही भर्ती परीक्षा से ठीक दो दिन पहले बीते शुक्रवार को सारण पुलिस ने एक लग्जरी कार फार्च्यूनर से भारी मात्रा में नकल में इस्तेमाल किए जाने वाले हाईटेक डिवाइस को बरामद किया था. उस डिवाइस के साथ एक कागज में छपरा के सभी परीक्षा केंद्रों का नाम भी लिखा हुआ मिला था जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे.

रविवार यानी की 1 अक्टूबर को सारण जिले में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जब पुलिस ने सघन चेंकिग अभियान चलाया तो कई मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसमें एक महिला भी शामिल थी.

इन मुन्ना भाइयों की जब तलाशी ली गई तो नकल में इस्तेमाल होने वाले 10 ब्लूटूथ ईयरपीस, 8 ऐंटी जैमर, 1 वाकी-टॉकी सहित अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया. परीक्षा केंद्र के बाहर से परीक्षार्थी को नकल कराने में लगे व्यक्ति को वाकी टॉकी के साथ मौके से ही पकड़ लिया गया. पकड़े गए कई लोग फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर परीक्षा दे रहे थे. कुछ मुन्नाभाइयों को परीक्षा केंद्र के अंदर नकल की पर्ची के साथ पकड़ा गया है.

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कुल 21 लोगों को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसमें 20 परीक्षार्थी और एक व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के बाहर किसी परीक्षार्थी को नकल कराने के दौरान वाकी टॉकी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Share This Article