बिहार 1.75 लाख शिक्षक भर्ती में सिर्फ 1.05 लाख शॉर्टलिस्‍ट; असम राइफल्स में 10वीं पास की भर्ती निकली

Subhash Yadav
Subhash Yadav 4 Min Read
job posting sites 1024x585 1

एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्‍वागत है। शुरूआत करते हैं टॉप स्‍टोरी में बात करेंगे बिहार के BPSC TRE 2023 एग्जाम के रिजल्ट की। बताएंगे असम राइफल्स में निकली नौकरियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे कि गुजरात का कौन सा गांव दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गांवों में शामिल हुआ।

BPSC TRE 2023 के रिजल्ट से कैंडिडेट्स नाराज

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती के लिए सभी विषयों का 22 अक्‍टूबर को रिजल्‍ट जारी कर दिया। हालांकि, कैंडिडेट्स आयोग के इस रिजल्‍ट से खुश नहीं दिखे। दरअसल, BPSC ने क्‍लास 1 से 5, 9 से 10 और 11 से 12 में शिक्षकों की भर्ती के लिए 1,70,461 पदों पर भर्ती निकाली थी। मगर जारी रिजल्‍ट में, केवल 1,05,853 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपांकर गौरव ने हमें बताया कि इस भर्ती के लिए 8 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, फिर भी 64 हजार से ज्‍यादा सीटें खाली छोड़ दी गई हैं।

इसकी कई कारण हैं। पहला तो कक्षा 1 से 5 की भर्ती के लिए CTET अपियरिंग कैंडिडेट्स से भी आवेदन मांगे गए थे। इनमें से कई जारी रिजल्‍ट में तो क्‍वालिफाई हो गए हैं, मगर CTET पास नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा, आयोग ने लगभग 42 हजार ऐसे कैंडिडेट्स को भी शॉर्टलिस्‍ट किया है जो पहले से ही कहीं शिक्षक पद पर काम कर रहे हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स का कहना है कि आयोग को एक वेटिंग लिस्‍ट जारी करनी चाहिए ताकि खाली बचने वाली सीटें भरी जा सकें। वहीं, कक्षा 11वीं -12वीं के लिए 52 हजार वैकेंसी थीं जिसके लिए एप्लिकेंट्स ही 34 हजार आए। ऐसे में ये सीटें भी खाली रहेंगी।

इसके साथ ही राज्‍य में शिक्षक भर्ती के लिए BEd कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 30 अक्‍टूबर को आना है। कैंडिडेट्स का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक इन भर्तियों की काउंसलिंग को रोका जाए और जरूरी वेटिंग लिस्‍ट जारी की जाए।

जॉब्स

1. असम राइफल्स में ग्रुप B और ग्रुप C​ के लिए वैकेंसी

असम राइफल्स ने ग्रुप B और ग्रुप C पोस्ट पर वॉरेंट ऑफिसर, राइफलमैन, नायब सूबेदार, प्लंबर, एक्स-रे असिस्टेंट, टीचर, मैकेनिक, ITI सर्वेयर जैसे 161 टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन देने के बाद उम्मीदवार रिक्रूटमेंट रैली में शामिल हो सकेंगे। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

18 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स इसमें अप्लाय कर सकते हैं। अलग-अलग पोस्ट्स के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं।

2. एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर वैकेंसी

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एग्जिम बैंक) ने बैंकिंग ऑपरेशंस और डिजिटल टेक्नोलॉजी में मैनेजमेंट ट्रेनी के 45 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

21 से 28 साल तक के कैंडिडेट्स इसमें अप्लाय कर सकते हैं। अलग-अलग पोस्ट्स के लिए CA, MBA या PGDCA कर चुके स्टूडेंट्स एलिजिबल हैं।

Share This Article