Bihar News : 15 से 21 के बीच शिक्षकों का योगदान करा देगी नीतीश सरकार!

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
bihar public service commission bpsc 1668606373

Sarkari Result : बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली और अब रिजल्ट देने की तैयारी है। रिजल्ट आए बगैर ही 15 से 21 अक्टूबर के बीच शिक्षकों की नियुक्ति का सरकारी जैसा दिखने वाला पत्र वायरल हो गया है। इससे परीक्षार्थी के साथ विभाग भी भौंचक है।

BPSC Teacher Result 2023

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई शिक्षा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ही एक लेटर वायरल हो रहा है। यह लेटर वैरिफिकेशन से संबंधित है। इसमें लिखा है कि शिक्षक बहाली परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 से 21 अक्टूबर तक होगा। इसमें 17 और 18 अक्टूबर को माध्यमिक स्तर के कक्षा के अभ्यर्थियों अभ्यर्थी अपना योगदान देंगे। वहीं 19, 20 और 21 अक्टूबर को प्राथमिक स्तर के कक्षा के अभ्यर्थी अपना योगदान देंगे। इस वायरल लेटर पर शिक्षा विभाग बिहार सरकार अंकित है। हालांकि, शिक्षा विभाग या बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस वायरल लेटर की पुष्टि नहीं की गई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान दें

इस वायरल विज्ञापन में जो लिखा गया है वह “अमर उजाला” आपको जस के तस पढ़ा रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन सं. – 26/2023 के आलोक में आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2023 के सफल एवं आयोग द्वारा विभिन्न कोटि के अध्यापक पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों, संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य संबद्ध पदाधिकारियों / कर्मियों को सूचित किया जाता है कि निम्नांकित विवरणी के अनुसार निर्धारित तिथियों को वर्गवार एवं विषयवार अनुशंसित अभ्यर्थी अपने-अपने आवंटित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय अथवा उनके द्वारा विर्निदिष्ट स्थान पर योगदान देने के लिए सुबह 09.30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

bihar news 1696944125

जानिए, किस कक्षा के अभ्यर्थियों क्या आदेश

  • 15 और 16 अक्टूबर को उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 से 12) तक के अभ्यर्थी अपना योगदान देंगे।
  • 17 और 18 अक्टूबर को माध्यमिक (कक्षा 9 से 10 ) तक के अभ्यर्थी अपना योगदान देंगे।
  • वहीं 19 और 20 अक्टूबर को प्राथमिक कक्षा (एक से पांच) तक के अभ्यर्थी अपना योगदान देंगे।
Share This Article