Bigg Boss 17: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो शुरू होने के साथ ही चर्चा में बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट के बीच लगातार घमासान मचा है। ऐसे में दो वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा है। सलमान खान ने घरवालों को जमकर लताड़ लगाई। ऐसे में अब बिग बॉस 17 को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। शो में जहां बीते हफ्ते दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। वहीं, इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में दो नए लोग एंट्री करने वाले हैं।
बिग बॉस के घर में होने वाली है इन दो फेम चेहरों की एंट्री बिग बॉस 17 को लेकर नई खबर सामने हा रही है। इस सप्ताह बिग बॉस के घर बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा रानी की एंट्री होने वाली है। ये दोनों शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि गेस्ट बनकर आ रहे हैं। दोनों शो में ‘टेंप्टेशन आइलैंड इंडिया’ का प्रमोशन करने सलमान के शो में पहुंचेंगे। शो में आए अन्य मेहमानों की तरह एल्विश और मनीषा भी पहले सलमान के साथ बातचीत करेंगे फिर घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलेंगे।
BREAKING! Elvish Yadav and Manisha Rani to make an appearance as a guest in Weekend ka Vaar.
Elvish will be seen promoting the upcoming Indian adaptation of ‘Temptation Island’ and Manisha will be joining him. They will be seen interacting with Salman first and then would be…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 2, 2023
मौनी और करण संग नजर आएंगे एल्विलश
‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ के मेन होस्ट टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय और करण कुंद्रा होंगे। एल्विश इस शो में बतौर को-होस्ट नजर आएंगे। ऐसे में अब एल्विश को होस्ट के रूप में स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। एल्विश के साथ इस शो में फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान भी नजर आएंगे।
क्या है टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया शो?
बता दें कि टेम्पटेशन आइलैंड एक अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है। इस शो में रियल लाइफ कपल भाग लेंगे। शो में कपल पूरे देश के सामने अपने रिश्ते की परीक्षा देते नजर आएंगे। अब शो में देखना ये होगा कि क्या कपल अपने प्यार पर ही टिके रहेंगे या किसी और के प्यार में गिरफ्त हो जाएंगे। इसका प्रीमियर 3 नवंबर को जियो सिनेमा पर होगा।