भोजपुरी स्टार भी निकला टाइगर श्रॉफ से आगे, अभी तक उड़ा रहा सिनेमाघरों में गर्दा, दर्शकों को तरस रही ‘गणपत’

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
10509c7da6698a8160d7d1f7929bd417

Ganapath’ Vs ‘Sangharsh 2: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘गणपत (Ganapath)’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 200 करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘गणपत’ के हाथ अब तक लगभग 10 करोड़ रुपये ही लग पाए हैं, जबकि पिछले महीने रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ की भी कमाई अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हो रही है.

Ganapath 2 2023 10 6efd6925b8293ea8a92b0043936d0497

वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी फिल्मों के प्रति गहरा लगाव रखने वाले फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने बड़ा जोखिम उठाते हुए ग्लोबल स्टार खेसारीलाल यादव के साथ पराग पाटिल के निर्देशन में फिल्म ‘संघर्ष 2’ का निर्माण करके इतिहास रच दिया है. जिस तरह से हीरो, निर्माता और निर्देशक की तिकड़ी में बनी फिल्म ‘संघर्ष’ को सिंगल और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में रिली करके रत्नाकर कुमार ने रिकॉर्ड बनाया था और महंगी भोजपुरी फिल्म बनाने का रास्ता भोजपुरिया निर्माता और निर्देशकों के लिए रास्ता खोल दिया था, उसी तरह से इस तिकड़ी ने एक बार फिर से साथ आकर एक और पर डुपर हिट फिल्म ‘संघर्ष 2’ बनाई.

sangharsh 2 2023 10 0647fe22f34d6d460794e75c8a5d0093

भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ लगातार सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है और एक तरफ जहां ‘गणपत’ दर्शकों को तरस रही है, वहीं खेसारीलाल की फिल्म सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रही है. नई सोच के सुलझे हुए प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार करोड़ों रुपये खर्च करके इस फिल्म के निर्माण बहुत बड़ा जोखिम उठाया था, मगर यह बात सच साबित हो गई कि अगर शिद्दत से फिल्म की मेकिंग की जाएगी तो रेस्पॉन्स मिलना एकदम तय है.

काफी समय बाद फिर से इस फिल्म को देखने के लिए महिला दर्शकों ने परिवार के साथ सिनेमाघरों में आ रही हैं. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए हर्ष की बात है. ‘संघर्ष 2’ ने बिहार के कई सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमा रहा है. फिल्म की सफलता को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने साठी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. साथ इस तरह का और सिनेमा बनाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि ‘संघर्ष 2’ बनाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे साकार करने में पूरी टीम ने जान फूंक दी है.

sangharsh 2 2 2023 10 dbd6816bb4da3f3705c19c26cfdef03a

गौरतलब है कि ‘संघर्ष 2’ एकदम साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जिसमें देशभक्ति का जज्बा साफ-साफ नजर आ रहा है. यह फिल्म 20 अक्टूबर से सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की गई है. फिल्म डायरेक्टर पराग पाटिल का डायरेक्शन काबिले तारीफ है. खेसारीलाल यादव और उनकी बेटी कृति यादव का एक साथ बोला गया डायलॉग दिल को छू रहा है. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव के जबरदस्त किरदार देखने को मिल रहे.

Share This Article