मेहर के रूप में इतनी रकम देने के बाद शोएब अख्तर अधेड़ उम्र में इस खूबसूरत लड़की से किया निकाह, देखें फोटो

Subhash Yadav
Subhash Yadav 2 Min Read
Untitled design 3 1 1024x576 optimized 1024x450 1 348x215 1

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान कई रिकार्ड्स बनाए. दरअसल वह अपने दौरे के एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो मैदान के अंदर और मैदान के बाहर किसी न किसी कारण लाइमलाइट में बने रहते थे. शोएब अख्तर एक विवादित क्रिकेटर रहे हैं. समय-समय पर उनका नाम कई विवादों में रहा हैं.

ऐसे ही एक विवाद उनके निकाह से जुड़ा रहा हैं. दरअसल साल 11 नवंबर 2014 को अख्तर ने रुबाब खान नाम की बेहद ही खूबसूरत लड़की से शादी की थी. वर्तमान में अख्तर और रुबाब की जोड़ी परफेक्ट मानी जाती हैं लेकिन उनका शादी के दौरान एक बखेड़ा खड़ा हो गया था. दरअसल जब दोनों का निकाह हुआ था, जब अख्तर 38 साल के थे जबकि रुबाब महज 20 साल की थी.

अख्तर ने खुद से आधी उम्र की लड़की से निकाह किया था. जिसके कारण उनका निकाह काफी चर्चाओं में रहा था. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अख्तर ने अपने अब्बू-अम्मी की मौजूदगी में खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत के हरिपुर में निकाह किया था और निकाह में 5 लाख रुपए का मेहर रखा गया था.

शोएब अख्तर शादी से पहले हज पर गए थे इस दौरान रुबाब के पिता मुश्ताक खान और अख्तर की मुलाकात हुई थी. हज से लौटने के बाद दोनों के परिवार वाले मिले और रिश्ता तय हो गया था. हालाँकि शुरुआत में अख्तर ने इन सभी खबरों को बकवास बताया था. लेकिन जब निकाह की फोटो सोशल मीडिया पर आई तब सभी ने इस तूफानी गेंदबाज को निकाह की बधाईयाँ दी थी.

अख्तर और रुबाब ने साल 2014 में शादी की थी. जिसके दो साल बाद नवंबर 2016 में उन्होंने अपने पहले बच्चे मोहम्मद मिकाइल अली का स्वागत किया और जुलाई 2019 में वे दूसरी बार एक बेटे के माता-पिता बने.

Share This Article