बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ दो दिन पहले भरी दोपहर में चौका देने वाला वाकया हुआ, दो दिन पहले उनके घर से नौकर ने बंदूक की नोंक पर कुछ पैसे और गहने ले उड़ा था. निकिता ने फौरन मामले की कंपलेन ओशिवारा पुलिस स्टेशन पर जाकर की है..
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान निकिता ने बताया, आज से चार-पांच महीने पहले मैंने अपने घर में एक हाउस हेल्प रखा था. लड़का दिखने में अच्छा और स्वाभाव से डिसेंट ही लग रहा था. हालांकि इन चार पांच महीनों में मेरे घर से लगातार चीजें गायब होती जा रही थीं. एक बार तो मैंने नोटिस किया कि मेरे वेग से पांच हजार रुपये निकाल लिए गए हैं, मैंने उससे पूछा भी क्या तुमने लिया है. पहले तो वो इंकार करने लगा फिर जब मैंने उसे धमकी देते हुए कहा कि पुलिस में कंप्लेन कर दूंगी.
निकिता आगे कहती हैं, उसने धमकी के बाद मुझसे कहा कि मैं बताता हूँ. फिर उसने अपने पिताजी को कॉल कर बुलाया. जब उसके पापा आए, तो दोनों ही मुझसे बद्तमीजी करने लगे. यहां तक की बंदूक की नोंक पर उसके पिताजी ने मुझसे घर की जूलरी और कैश भी निकलवा लिए मैंने जान की डर से सारी चीजें उन्हें दे दी थी. जैसे ही वो घर से रवाना हुए, मैंने फौरन जाकर पुलिस से कंपलेन कर दी.
निकिता पुलिस के सपोर्ट पर बताती है, यहां पुलिस का बहुत सपोर्ट मिला. उन्होंने दो दिन में ही उन दोनों को ढूंढ निकाला है, हालांकि पैसों और जूलरी की रिकवरी नहीं हो पाई है. इनवेस्टिगेशन के दौरान उन्होंने बताया कि मेरे कुछ जूलरी को उन्होंने पिघला दिया है. वहीं मेरे प्लैटिनम वाली डायमंड रिंग को रद्दी के भाव बेच दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि कोई चांदी और स्टोन की रिंग है जबकि वो पूरा रिंग चार लाख से भी ज्यादा का था. अभी भी पुलिस से पूछताछ जारी है, वो अभी बांगुर पुलिस स्टेशन में हैं. उम्मीद है मेरे पैसे और जूलरी की रिकवरी भी हो जाएगी.
बता दें निकिता मिस्टर हॉट मिस्टर कूल और गरम मसाला जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.