12th Fail Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ’12th फेल’ ने किया टॉप, हो रही बंपर नोटों की बरसात

Subhash Yadav
Subhash Yadav 3 Min Read
28 10 2023 12th fail day 2 collection 23567604

12th Fail Day 2 Box Office Collection: बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें विक्रांत मैसी का नाम जरूर शामिल होगा। अब तक ‘छप्पाक, गैसलाइट, लव हॉस्टल, 14 फेरे और वेब सीरीज मिर्जापुर’ के जरिए विक्रांत कमाल के अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।

विक्रांत मैसी की इन फिल्मों की लिस्ट में अब ’12th फेल’ का नाम भी शामिल होता दिख रहा है। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ’12th फेल’ ने दूसरे दिन कमाई के मामले में गजब कर दिखाया है।

दूसरे दिन बढ़ी ’12th फेल’ की कमाई

बी टाउन एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म ‘तेजस’ के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश करने वाली ’12th फेल’ को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि बॉलीवुड की पंगा गर्ल की मूवी के कहीं विक्रांत मैसी की फिल्म हार न मान जाए। लेकिन रिलीज के बाद कहानी में ट्विस्ट आया है और ’12th फेल’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से ’12th फेल’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते रिलीज के दूसरे दिन ’12th फेल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बंपर उछाल आया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक ’12th फेल’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 2.20 करोड़ का कारोबार किया है।

जो पहले दिन की कमाई की तुलना में काफी हद तक ज्यादा है। ऐसे में साफतौर पर कहा जाए तो दूसरे दिन ’12th फेल’ बॉक्स ऑफिस पर फुल नंबर्स से पास हुई है।

12th फेल’ हुई पास ये रहा कलेक्शन-

वीकेंड पर ’12th फेल’ की असली परीक्षा 

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ’12th फेल’ ने बेशक धीमी शुरुआत की। लेकिन शनिवार को ’12th फेल’ बुलेट ट्रेन की तरह बॉक्स ऑफिस पर दौड़ी है। जिसका अनुमान इन आंकड़ों से आसानी से लगाया जा सकता है।

ऐसे में रविवार को ’12th फेल’ के लिए असली परीक्षा है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा की क्या वीकेंड खत्म होने तक विक्रांत मैसी की ’12th फेल’ डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच पाती है या नहीं।

Share This Article